NEET पेपर चुराने वाले इंजीनियर सहित 2 लोग अरेस्ट, पेपर लीक जांच कहां तक पहुंची?

सीबीआई ने मंगलवार को NEET पेपर चुराने के आरोप में एक इंजीनियर सहित दो लोगों को अरेस्ट किया। यह गिरफ्तारी बिहार के हजारीबाग से जुड़ी है।

NEET Paper leak updates: नीट पेपर लीक में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ-साथ सीबीआई इन्वेस्टिगेशन भी लगातार जारी है। सीबीआई ने मंगलवार को पेपर चुराने के आरोप में एक इंजीनियर सहित दो लोगों को अरेस्ट किया। यह गिरफ्तारी बिहार के हजारीबाग से जुड़ी है। हालांकि, दोनों गिरफ्तारियां राज्य के अलग-अलग शहरों में हुई है। सीबीआई अब तक पेपरलीक मामले में एक दर्जन के आसपास गिरफ्तारियां की है।

नीट पेपर चुराने वाला इंजीनियर अरेस्ट

Latest Videos

नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने हजारी बाग में कथित तौर पर एनटीए के ट्रंक में रखे नीट-यूजी एग्जाम पेपर को चुराने के आरोप में एक इंजीनियर को अरेस्ट किया है। कथित तौर पर पेपर चुराने वाले इंजीनियर को पटना से अरेस्ट किया गया है। अरेस्ट किए गए इंजीनियर पंकज कुमार सिविल इंजीनियर हैं। उन्होंने अपनी सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री एनआईटी जमशेदपुर से हासिल की थी। पंकज कुमार उर्फ आदित्य 2017 बैच के पास आउट हैं। ट्रंक से पेपर चुराने वाले पंकज कुमार के सहयोगी राजू सिंह ने उस पेपर को बांटा था। राजू को जमदेशपुर से अरेस्ट किया गया है। दोनों ने हजारीबाग से पेपर चुराया था।

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई का पूरा ध्यान हजारीबाग कनेक्शन पर

सीबीआई ने नीट पेपर लीक की जांच को हजारीबाग पर केंद्रित कर दिया है। सीबीआई अफसरों का मानना है कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से ही पेपर लीक हुआ। यहां पेपर के दो सेट्स के सील टूटे हुए थे। इस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.एहसान उल हक ही नीट परीक्षा के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर थे। जबकि स्कूल के उप प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम, सेंटर कोआर्डिनेटर थे। यहां दो सेट का सील टूटने के बाद भी किसी कर्मचारी या जिम्मेदार ने अलर्ट नहीं किया और बात छुपाने की कोशिश की गई। पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल कैंपस में जले हुए पेपर्स के टुकड़े के प्रश्न, नीट के लीक पेपर के प्रश्नों के समान थे। बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जांच के बाद यह दावा किया कि एनटीए के अनुसार, कोड ओएसिस स्कूल में मिले पेपर से मेल खाता है।

पांच मई को आयोजित हुई थी नीट परीक्षा

एनटीए ने नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को कराया था। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष पाठ्यक्रम में सरकारी तथा निजी संस्थानों में प्रवेश मिलता है। हालांकि, धोखाधड़ी और नकल की वजह से इस बार यह परीक्षा विवादों में घिरी रही है। बिहार में पेपर लीक से संबंधित एफआईआर दर्ज किया गया है तो गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नकल के आरोपों में एफआईआर दर्ज किया गया है। नीट 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। नीट प्रवेश परीक्षा देश के बाहर भी 14 शहरों में आयोजित कराए गए थे। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

पेपर लीक और मॉस चीटिंग के आरोप उस समय पुष्ट हो गए जब नीट ने रिजल्ट जारी किए। नीट रिजल्ट के अनुसार, 67 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंट मार्क्स यानी 720 अंक प्राप्त किया। यह एनटीए के इतिहास में पहली बार हुआ। संदेश और पुख्ता हो गए जब हरियाणा के एक ही केंद्र के 6 छात्र शत प्रतिशत अंक पाकर मेरिट में टॉपर बने।

यह भी पढ़ें:

NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड रॉकी को सीबीआई ने किया अरेस्ट, पटना और कोलकाता में चार जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav