आय से अधिक संपत्ति मामला: CBI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज के खिलाफ दर्ज किया केस

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज एसएन शुक्ला के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। उनपर अपने परिवार के लोगों के नाम पर संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है।

नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज एसएन शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि जज ने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2.54 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की। यह उनकी आमदनी से अधिक है। सीबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी।

एसएन शुक्ला दिसंबर 2019 में हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के जज थे। उनके खिलाफ सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। सीबीआई ने एसएन शुक्ला के ठिकानों पर तलाशी की है। सीबीआई का दावा है कि जांच के दौरान उसे प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और अन्य संपत्तियां मिली हैं।

Latest Videos

दूसरी पत्नी और पहली पत्नी के भाई के नाम पर बनाई संपत्ति

सीबीआई ने पता किया कि शुक्ला ने 2014-19 के बीच अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2.54 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा की। वह अपनी आय के श्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पूर्व जज ने सुचिता तिवारी के नाम पर भ्रष्ट और अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित की। वह सुचिता के साथ रह रहे थे। उसने दावा किया कि वह शुक्ला की "दूसरी पत्नी" है।

यह भी पढ़ें- शिवसेना चुनाव चिह्न मामला: सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को राहत, चुनाव आयोग के फैसले पर नहीं लगी रोक

आय के 165 प्रतिशत अधिक अर्जित की संपत्ति

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि शुक्ला ने 1 अप्रैल 2014 से 6 दिसंबर 2019 तक सुचिता तिवारी और सईदीन तिवारी (पहली पत्नी के भाई) के नाम पर 2.54 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की। यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 165 प्रतिशत अधिक है। शुक्ला 5 अक्टूबर 2005 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज बने थे और 17 जुलाई 2020 को रिटायर हुए थे।

यह भी पढ़ें- आप के आले मोहम्मद इकबाल बने दिल्ली के डिप्टी मेयर, भाजपा प्रत्याशी कमल बागरी को 31 वोटों से हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts