23 फरवरी से 11 मार्च तक 12 वेबिनार को संबोधित करेंगे PM, ग्रीन ग्रोथ से लेकर महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर करेंगे बात

Published : Feb 22, 2023, 08:56 PM IST
PM Narendra Modi

सार

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा 23 फरवरी से 11 मार्च तक 12 पोस्ट-बजट वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। सभी वेबिनार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी से 11 मार्च तक 12 पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह ग्रीन ग्रोथ से लेकर महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

वेबिनार का आयोजन विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा किया जा रहा है। पोस्ट बजट वेबिनार बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन में तालमेल लाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को साथ लाने के लिए किया जा रहा है। इसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसकी मदद से सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को साथ लाया जाता है।

जनभागीदारी की भावना से शुरू किए गए थे वेबिनार

पोस्ट-बजट वेबिनार 2021 में जनभागीदारी की भावना से शुरू किए गए थे। इससे बजट घोषणाओं के प्रभावी, त्वरित और बिना रुकावट के जमीन पर उतारने में सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी सुनिश्चित होती है। सभी मिलकर काम करते हैं और बाधाओं को दूर करने में आसानी होती है। 23 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित किए जा रहे वेबिनार में संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री, सरकारी विभागों के प्रमुख स्टेकहोल्डर, नियामक, शिक्षाविद, व्यापार और उद्योग संघ आदि शामिल होंगे।

वेबिनार के दौरान बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने पर चर्चा होगी। इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच समन्वय बनाने पर बात होगी। इसके साथ ही काम वक्त पर पूरा हो इसके लिए तीन-तीन महीने का टारगेट सेट किया जाएगा। यह ध्यान रखा जाएगा कि ये टारगेट पूरे हों।

वेबिनार का कार्यक्रम

1. ग्रीन ग्रोथ (23 फरवरी)

2. कृषि और सहकारिता (24 फरवरी)

3. युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा (25 फरवरी)

4. अंतिम मील तक पहुंचना/किसी नागरिक को पीछे नहीं छोड़ना (27 फरवरी)

5. क्षमता को उजागर करना: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जीवन को आसान बनाना (28 फरवरी)

6. योजना पर फोकस के साथ शहरी विकास (1 मार्च)

7. पर्यटन को मिशन मोड में विकसित करना (3 मार्च)

8. इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश: पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के साथ लॉजिस्टिक इफिसिएन्सी में सुधार (4 मार्च)

9. स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान (6 मार्च)

10. वित्तीय क्षेत्र (7 मार्च)

11. महिला सशक्तिकरण (10 मार्च)

12. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (11 मार्च)

PREV

Recommended Stories

IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?
क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज