
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर या बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसा में सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दी है। जांच पूरी कर सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए तीन रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इस ट्रेन हादसा में कम से कम 292 लोगों की जान चली गई थी जबकि एक हजार के आसपास लोग घायल हुए थे।
तीन रेलवे कर्मियों को सीबीआई ने किया था अरेस्ट
ट्रिपल ट्रेन हादसा की जांच कर रही सीबीआई ने जांच के दौरान तीन रेलवे कर्मियों को अरेस्ट किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल थे। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत केस दर्ज किया गया था।
लापरवाही की वजह से हादसा
सीबीआई जांच में ब ताया गया कि ट्रेन हादसा, रेलवे के सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की अनदेखी और लापरवाही की वजह से हुआ। 2 जून को हुए हादसा, किसी साजिश का नहीं बल्कि लापरवाही का नतीजा था।
राज्यसभा में भी ट्रेन हादसा जांच की रिपोर्ट आई थी सामने
राज्यसभा में सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में सामने आई रिपोर्ट में नॉर्थ सिग्नल गुमटी स्टेशन पर सिग्नलिंग सर्किट परिवर्तन और इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर के रिप्लेसमेंट के लिए सिग्नलिंग कार्य के दौरान खामियों से यह हादसा हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनों के बीच टक्कर, नॉर्थ सिग्नल गूमटी (स्टेशन के) पर पिछले दिनों किए गए सिग्नलिंग-सर्किट-चेंज में खामियों के कारण हुई थी। यह एरर, स्टेशन पर लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 94 के लिए इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर के रिप्लेसमेंट से संबंधित सिग्नलिंग वर्क के दौरान हुई थी। इन गलतियों की वजह से गलत लाइन के लिए ग्रीन सिग्नल दिख गया इससे ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। केंद्रीय रेल मंत्री ने जवाब में बताया कि यह इशू, रेलवे अधिकारियों की ओर से घोर चूक और लापरवाही को दर्शाते हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
यह भी पढे़ं:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.