
Aditya L1 Launching. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने 2 सितंबर को एक और मील का पत्थर स्थापित किया। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने 2 सिंतबर को दिन में 11.50 बजे भारत के पहले सोलर मिशन को सफलतापूर्वक लांच कर दिया है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से आदित्य एल1 की सफल लांचिंग की गई है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया और लोगों ने देश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को जमकर सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर मीम्स की लगी झड़ी
इस वक्त सोशल मीडिया पर #AdityaL1Launch और #ISRO टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि हर कोई सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा कर रहा है। लोग एक-दूसरे को भारत के सोलर मिशन की लांचिंग पर बधाईयां दे रहे हैं।
छा गए हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बॉलीवुड के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक फेमस डॉयलाग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मीम बनाने वालों ने नवाज की फोटो के साथ लिखा कि- अभी हर भारतीय बोल रहा है, अपुन सूरज पर है अभी। वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि आइए हम सब मिलकर आदित्य एल1 की सफलता के लिए प्रार्थना करें।
यह दिन का सबसे खूबसूरत वीडियो है
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि सोलर मिशन आदित्य एल1 की लांचिंग का यह वीडियो दिन का सबसे बेहतरीन वीडियो है। भारत अब सूरज पर जा रहा है...वाह क्या फीलिंग है। भारत के तमाम पॉलिटिक पार्टी के नेताओं, सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर आदित्य एल 1 की लांचिंग पर बधाईयां दी हैं।
यह भी पढ़ें
कौन हैं आदित्य L1 को लीड करने वाले सीनियर साइंटिस्ट डॉ. शंकर सुब्रमण्यम