CBI ने GAIL के डायरेक्टर पर रिश्वत का केस दर्ज किया, दो बिचौलियों के माध्यम से मांगे थे घूस, 8 जगहों पर raid

Published : Jan 15, 2022, 08:59 PM IST
CBI ने GAIL के डायरेक्टर पर रिश्वत का केस दर्ज किया, दो बिचौलियों के माध्यम से मांगे थे घूस, 8 जगहों पर raid

सार

सीबीआई ने रंगनाथन पर केस दर्ज करने के बाद दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर छापेमारी की है। करीब आठ जगहों पर की गई इस छापेमारी में रंगनाथन का घर व उनके करीबियों के ठिकाने की भी बात सामने आ रही है। 

नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने गेल (इंडिया) लिमिटेड (GAIL India Limited) के मार्केटिंग डायरेक्टर (Director Marketing) ईएस रंगनाथन (E S Rangnathan) पर रिश्वत का केस दर्ज किया है। रंगनाथन पर एक बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप है। पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स में छूट देने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई ने केस रजिस्टर करने के बाद दिल्ली-नोएडा में कई जगहों पर रेड भी किया है। 

रंगनाथन के घर सहित कई जगहों पर किया रेड

सीबीआई ने रंगनाथन पर केस दर्ज करने के बाद दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी दिल्ली और नोएडा में कुछ स्थानों पर की गई है। करीब आठ जगहों पर की गई इस छापेमारी में रंगनाथन का घर व उनके करीबियों के ठिकाने की भी बात सामने आ रही है। 

दो लोगों ने निभाई थी बिचौलिए की भूमिका

इस घूस कांड में दिल्ली के रहने वाले दो लोगों ने इस मामले में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। सीबीआई पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। 

सरकारी क्षेत्र की कंपनी है गेल

गेल (इंडिया) लिमिटेड  भारत सरकार की उपक्रम कंपनी है। गेल भारत में सबसे बड़ी राज्य के स्वामित्व वाली प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम है। 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत, टैरिफ टेंशन के बीच जानें किन-किन मुद्दों पर चर्चा
42 कंपनियां…एक एड्रेस और कोई रिकॉर्ड नहीं! लूथरा ब्रदर्स पर महाघोटाले का शक