दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पार्षद मूंगफली विक्रेता के जरिये लेती थी घूस, सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Aam Aadmi Party councilor arrested with bribe :  महिला पार्षद ने दिल्ली में सरकारी काम करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच को इसकी सूचना मिली तो टीम ने कार्रवाई के लिए जाल बिछा दिया। सीबीआई को पीड़ित की तरफ से बताया गया था कि उसे रिश्वत की रकम मूंगफली विक्रेता के जरिये भेजने को कहा गया है। 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में CBI की एंटी करप्शन ब्रांच (anti corruption branchh )ने एक महिला पार्षद (lady councillor) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह महिला पार्षद आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता है। पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वार्ड नंबर 217/10E की यह पार्षद एक मूंगफली व्यापारी के जरिये रिश्वत का पैसा लेती थी। विनोद नगर वार्ड डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आता है। 

सरकारी काम के लिए मांगा था पैसा
सूत्रों के मुताबिक महिला पार्षद ने दिल्ली में सरकारी काम करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच को इसकी सूचना मिली तो टीम ने कार्रवाई के लिए जाल बिछा दिया। सीबीआई को पीड़ित की तरफ से बताया गया था कि उसे रिश्वत की रकम मूंगफली विक्रेता के जरिये भेजने को कहा गया है, जिसके बाद सीबीआई की टीम ने योजना के तहत रिश्वत का पैसा भिजवाया। जैसे ही मूंगफली व्यापारी ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें ‘Yogi’ की कठपुतली NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण पर अब कसा CBI का शिकंजा, देश से बाहर जाने पर लगी रोक

मूंगफली विक्रेता ने पार्षद को दिए पैसे, और दोनों पकड़े गए
यह पूरी कार्रवाई पार्षद के दफ्तर के पास हुई। सीबीआई टीम के मुताबिक हमने नोटों पर रंग लगाकर मूंगफली विक्रेता को पैसे दिए थे। पैसे लेने के बाद वह नोट लेकर गीता रावत के पास पहुंचा और सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की टीम ने मूंगफली विक्रेता सनाउल्लाह को पकड़ा तो उसके परिजन पार्षद के ऑफिस पर पहुंचे। उन्होंने सादे कपड़ों में मौजूद सीबीआई की टीम से बेटे को पकड़ने का कारण पूछा तो टीम ने उन्हें कार्रवाई की जानकारी दी। टीम ने परिजनों को बताया कि रिश्वत के पैसे सनाउल्लाह के जरिए निगम पार्षद गीता रावत के पास जाते हैं। उधर, आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें हिमालय पर रहने वाले ‘Yogi’ की कठपुतली बनकर काम करती थीं NSE प्रमुख चित्रा रामकृष्ण, सेबी ने लगाया आरोप

Latest Videos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh