शहीदों को सम्मान : देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में पूर्व सांसद ने बनवाए कैलेंडर

Published : Jan 19, 2022, 01:07 PM IST
शहीदों को सम्मान : देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में पूर्व सांसद ने बनवाए कैलेंडर

सार

कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे की जांच में सामने आया है कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर अनियंत्रित हुआ था। इसमें तकनीकी या मानवीय चूक की संभावनाओं से इंकार किया गया है

देहरादून। 8 दिसंबर को कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में पूर्व सांसद तरुण विजय ने कैलेंडर बनवाए हैं। इन कैलेंडर में अन्य शहीदों का भी उल्लेख किया गया है। हमारा नायक, हमारा सम्मान नाम से जनरल बिपिन रावत की स्मृति में वीर सैनिकों के ये कैलेंडर पूर्व सांसद ने गोर्खाली सुधार सभा को प्रदान किए हैं। 



तरुण विजय शहीदों के सम्मान में अलग तरह के प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने शहीदों के सम्मान में अपनी निधि से देहरादून के चीड़बाढ़ में शौर्यस्थल का निर्माण भी कराया है। शहीदों के सम्मान में कैलेंडर बनवाने पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थाना ने पूर्व सांसद का आभार जताया है। 

हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी 13 लोगों की मौत 


कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे की जांच में सामने आया है कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर अनियंत्रित हुआ था। इसमें तकनीकी या मानवीय चूक की संभावनाओं से इंकार किया गया है।

क्या है गोर्खाली सभा 
17 अप्रैल 1938 को देहरादून में गोरखा समुदाय के लोगों ने गोरखा सुधार सभा की स्थापना की गई थी। इस सभा का काम अनाथों, निराश्रितों और समुदाय के अन्य जरूरतमंद सदस्यों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना और धन एकत्रित करना है। यह समुदाय के सदस्यों के सामाजिक और शैक्षिक कल्याण को और बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को तैयार करता है। 

यह भी पढ़ें
Special Story: कहीं बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान न साबित हो जाए अपर्णा यादव की ज्वाइनिंग
सपा आरएलडी गठबंधन ने 2 और सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, सौरभ और प्रो. अजय कुमार के नाम का हुआ ऐलान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: आज़ादी के 2 साल बाद ही भारत गणतंत्र क्यों बना? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
भूल तो नहीं गए? भारत के 5 मर्डर केस, जिन्होंने देश को भीतर तक हिला दिया