Accession Day 2023: श्रीनगर के लाल चौक पर गूंजा 'हम हिंदुस्तानी हैं'- मोदी युग में बड़ा बदलाव

जम्मू कश्मीर में बदलते हालात और युवाओं को मिल रहे मौकों का असर दिखने लगा है। श्रीनगर के लाल चौक पर इसका नजारा भी दिखा जब कश्मीरी युवाओं ने जश्न मनाया।

 

Accession Day 2023. जम्मू कश्मीर में भारत के विलय का जश्न (Accession Day 2023) के तौर पर मनाया जाता है। इस बार श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर कश्मीरी युवाओं ने इस दिन का जश्न मनाया। लाल चौक पर गीत-संगीत डांस से साथ जो सबसे बड़ा दिखा, वह युवाओं की सोच का रहा। पहले जहां कश्मीर में नारा लगता था हम क्या चाहते आजादी, वहीं मोदी युग में नारा लग रहा है, हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तान हमारा है। यह बहुत बड़ा बदलाव है, जिसे जम्मू कश्मीर के लोग महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

क्यों मनाया जाता है Accession Day

Latest Videos

जम्मू और कश्मीर का भारत में विलय 26 अक्टूबर 1947 को हुआ था। इसलिए यह दिवस Accession Day के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन कश्मीर में विलय के बाद शांति नहीं दिखी। पहली बार जब मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तब यहां का माहौल बदलना शुरू हो गया। यह पीएम मोदी की ही पहल है कि भारत में कश्मीर के विलय को Accession Day के तौर पर मनाने की शुरूआत की गई। इसे कश्मीर विलय दिवस के तौर पर प्रमोट किया जाता है।

 

 

लाल चौक पर मनाया गया Accession Day 2023

कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक पर Accession Day 2023 का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कश्मीर घाटी के बाजार खुले रहे और स्कूलों, कॉलेजों में सामान्य कामकाज रहा। राजनीति दलों ने राजनीति की लेकिन कोई अशांति नहीं दिखी। श्रीनगर के लाल चौक पर हुए कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कश्मीर के युवा जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में यह बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पहले युवा आजादी के नारे लगाते थे और अब कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।

यह भी पढ़ें

जम्मू में इंटरनेशनल बार्डर पर पाकिस्तान की ओर से फॉयरिंग में कई भारतीय जवान घायल, बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?