किसानों से जुड़े केंद्र के अध्यादेशों पर सेलिब्रिटी दिलजीत दोसांझ ने किया विरोध, किसानों का किया समर्थन

Published : Sep 18, 2020, 12:29 PM ISTUpdated : Sep 18, 2020, 12:48 PM IST
किसानों से जुड़े केंद्र के अध्यादेशों पर सेलिब्रिटी दिलजीत दोसांझ ने किया विरोध, किसानों का किया समर्थन

सार

केंद्र सरकार के तीन विधेयकों (Ordinance) का किसानों और नेताओं के साथ अब पंजाब के सेलिब्रिटीज़ भी विरोध कर रहे हैं। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljeet Dosanjh) ने भी इनता विरोध करते हुए कहा कि जिन किसानों से पेट भरने की उम्मीद की जाती है उन्हें उनकी फ़सल का दाम भी तय नहीं करने दिया जा सकता है।

नई दिल्ली. कृषि से जुड़े तीन विधेयकों (Ordinance) का किसानों और नेताओं के साथ अब पंजाब के सेलिब्रिटीज़ भी विरोध कर रहे हैं। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljeet Dosanjh) ने भी गुरूवार को इस विषय पर ट्वीट किया और कहा कि जिन किसानों से पेट भरने की उम्मीद की जाती है उन्हें उनकी फ़सल का दाम भी तय नहीं करने दिया जा सकता है।

दरअसल, गुरुवार को विधेयकों के विरोध में दिलजीत ने कुछ किसानों की और प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि ''हम किसानों से उम्मीद करते हैं कि वो देश का पेट भरें, लेकिन वो खुद अपनी फ़सल को कीमत क्यों नहीं तय कर सकते।'' उन्होंने आगे लिखा कि अध्यादेशों में कोई न्यूनतम समर्थन मूल्य तय नहीं किया गया है।



हरसिमरत कौर ने कल दिया था इस्तीफा

इसी संबंध में कल पंजाब से केबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने विधेयकों के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया था जिसे राष्ट्रपति ने आज मंजूर कर लिया है। हरसिमरत शिरोमणि अकाली दल की पंजाब से सांसद हैं और इस्तीफ़े से पहले मोदी सरकार में फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्रीज मिनिस्टर थीं।

मोदी ने किसानों से कहा - भ्रमित ना हों

इन विरोधों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है जिसके पीछे कई शक्तियां लगी हुई हैं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इन अध्यादेशों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और सरकारी खरीद की व्यवस्था बरकरार रहेगी।
 

PREV

Recommended Stories

जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके