स्मार्टफोन है या नहीं, इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं या नहीं...जनगणना में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल

Published : Jan 10, 2020, 12:18 PM IST
स्मार्टफोन है या नहीं, इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं या नहीं...जनगणना में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल

सार

सरकार ने 2021 के लिए जनगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 1 मई से जनगणना की जाएगी। इस दौरान लोगों से जो सवाल पूछे जाएंगे, सरकार ने उसका नोटिफिकेशन जारी किया है। 2011 तक भारत की जनगणना 15 बार की जा चुकी है। 

नई दिल्ली. सरकार ने 2021 के लिए जनगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 1 मई से जनगणना की जाएगी। इस दौरान लोगों से जो सवाल पूछे जाएंगे, सरकार ने उसका नोटिफिकेशन जारी किया है। 2011 तक भारत की जनगणना 15 बार की जा चुकी है। 1872 में यह ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो के अधीन पहली बार कराई गयी थी। उसके बाद यह हर 10 साल बाद कराई जाती है। भारत की पहली संपूर्ण जनगणना 1881 में हुई। 1949 के बाद से यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा कराई जाती है।  

जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले सवाल
1- हाउस नंबर क्या है?
2- सेंसस हाउस नंबर भी पूछा जाएगा।
3- मकान बनाने में किस तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, खासतौर पर छत, दीवार और सीलिंग में किस मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है?
4- मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है?
5- घर में कितने लोग रहते हैं?
6- घर का मुखिया कौन है?
7- घर का मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं या नहीं?
8- मकान किसके नाम पर है?
9- घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं?
10- पीने का पानी, बिजली, शौचालय से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे।
11- रसोई घर है या नहीं, एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं?
12- रेडियो, टेलीविजन है या नहीं, इंटरनेट सुविधा है या नहीं, कम्प्यूटर है या नहीं? 
13- टेलिफोन/मोबाइल, फोन या स्मार्टफोन है या नहीं? 
14- साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकल है या नहीं?
15- कार/जीप/वैन आदि है या नहीं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग