केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कहर के कारण उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने के लिए केन्द्र ने एक कार्यबल का गठन किया है।
नई दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कहर के कारण उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने के लिए केन्द्र ने एक कार्यबल का गठन किया है।
इस कार्यबल में स्वास्थ्य, गृह, नागरिक विमानन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आने
केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। यह तीसरा व्यक्ति भी हाल ही में चीन से लौटा था।
किशन रेड्डी ने पत्रकारों से कहा
रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, " कोरोना वायरस से जुड़ी स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है। कार्यबल की पहली बैठक आज की जाएगी। हम उन सभी एहतियाती कदमों पर बातचीत करेंगे जो वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकते हैं।"
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जो भारतीय चीन से लौटना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, "जो भी भारत लौटना चाहते हैं वे हमारे दूतावास से सम्पर्क करें।" स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपना यात्रा परामर्श अद्यतन किया और चीन के हुबई प्रांत में फैले घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से वहां की यात्रा करने से बचने को कहा था।
उसने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों से लौट रहे लोगों को भी अलग रखा जाएगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)