आम लोगों के लिए इसका क्या मतलब है?
बजट की तारीख चाहे 1 फरवरी हो या 2 फरवरी, आम आदमी, टैक्सपेयर्स, किसानों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट की घोषणाएं ज्यादा मायने रखती हैं, न कि सिर्फ तारीख। अब सबकी नजर सरकार की आधिकारिक घोषणा पर टिकी है-क्या 1 फरवरी की परंपरा कायम रहेगी या 2026 में इतिहास बदलेगा?