- Home
- National News
- वंदे भारत स्लीपर का लग्ज़री धमाका! फर्स्ट AC में अब मिलेगा गर्म पानी का शॉवर, वीडियो वायरल
वंदे भारत स्लीपर का लग्ज़री धमाका! फर्स्ट AC में अब मिलेगा गर्म पानी का शॉवर, वीडियो वायरल
Vande Bharat First AC Shower: इंडियन रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट AC कोच में अब गर्म पानी के शॉवर की सुविधा मिलेगी। लंबी दूरी की यात्रा को होटल जैसा अनुभव देने वाले इस लग्ज़री अपग्रेड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या ट्रेन का सफर अब होटल जैसा होने वाला है?
Vande Bharat Viral Video: भारतीय रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वजह है—इस ट्रेन के फर्स्ट AC कोच में मिलने वाली गर्म पानी के शॉवर की सुविधा। लोग हैरान हैं कि क्या अब लंबी ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री आराम से नहा भी सकेंगे? रेलवे की इस नई पहल ने यात्रियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं और इंटरनेट पर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
वंदे भारत स्लीपर आखिर है क्या?
वंदे भारत स्लीपर, भारतीय रेलवे की आने वाली नई पीढ़ी की ट्रेन है, जिसे खास तौर पर लंबी दूरी की रातभर की यात्राओं के लिए तैयार किया जा रहा है। अब तक वंदे भारत ट्रेनें चेयर कार में ही चल रही थीं, लेकिन स्लीपर वर्जन में यात्रियों को बिस्तर, ज्यादा प्राइवेसी और प्रीमियम सुविधाएं मिलने वाली हैं।
क्या वाकई फर्स्ट AC में मिलेगा गर्म पानी का शॉवर?
जी हां, वायरल वीडियो और रेलवे अधिकारियों की जानकारी के अनुसार, फर्स्ट AC कोच में पहली बार गर्म पानी से नहाने की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा खास तौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो 12 से 24 घंटे या उससे ज्यादा का सफर करते हैं और रास्ते में खुद को फ्रेश महसूस करना चाहते हैं।
चलती ट्रेन में शॉवर… क्या यह सुरक्षित और आसान होगा?
रेलवे ने इसके लिए मॉड्यूलर और स्मार्ट वॉशरूम डिजाइन तैयार किया है। इन वॉशरूम में एंटी-स्पिल, वॉशबेसिन, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, मजबूत फिटिंग और साफ-सफाई में आसान लेआउट दिया गया है, ताकि ट्रेन के चलने पर पानी न फैले और फर्श फिसले नहीं।
बदबू की समस्या से कैसे मिलेगी राहत?
लंबी दूरी की ट्रेनों में सबसे बड़ी शिकायत होती है-शौचालयों की बदबू। वंदे भारत स्लीपर में इसके लिए एडवांस गंध-नियंत्रण सिस्टम, बेहतर वेंटिलेशन और अपग्रेडेड कचरा-प्रबंधन तकनीक लगाई जा रही है, जिससे वॉशरूम लंबे सफर में भी ताजगी बनाए रखें।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा जिसने सबको चौंका दिया?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति नए फर्स्ट AC कोच का इंटीरियर दिखाता है-जहां सफाई, डिजाइन और सुविधाएं किसी 7-स्टार होटल जैसी नजर आती हैं। यही वीडियो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या भारतीय रेलवे अब लग्ज़री ट्रैवल का नया चेहरा बनने जा रही है?
क्या इन सुविधाओं से टिकट महंगा होगा?
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मकसद यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देना है, बिना किराए में भारी बढ़ोतरी किए। हालांकि अंतिम किराया लॉन्च के समय ही साफ होगा।
क्या वंदे भारत स्लीपर भारत की सबसे लग्ज़री ट्रेन बनेगी?
गर्म पानी का शॉवर, स्मार्ट वॉशरूम, बदबू-मुक्त टॉयलेट और होटल जैसा इंटीरियर-इन सबको देखकर यही सवाल उठता है कि क्या वंदे भारत स्लीपर भारतीय रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा लग्ज़री अपग्रेड है? इसका जवाब ट्रेन के ट्रैक पर उतरते ही साफ हो जाएगा, लेकिन फिलहाल इसका क्रेज सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है।

