आईफोन, एप्पल और आईपैड यूजर हो जाएं अलर्ट, नहीं तो लीक हो सकती है जरूरी इनफॉरमेशन

केंद्र सरकार ने आईफोन, एप्पल और आई पैड्स यूजर के लिए चेतावनी जारी की है। सरकार ने चेताया है कि इन यूजर्स के साथ फोन स्पूफिंग और जरूरी डेटा और इनफॉरमेशन लीक की घटनाएं हो सकती हैं इसलिए सतर्क हो जाएं।

Yatish Srivastava | Published : Aug 4, 2024 4:53 AM IST / Updated: Aug 04 2024, 10:24 AM IST

नेशलन न्यूज। केंद्र सरकार साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए अपने आईटी सेल को सतर्क कर दिया है। इसके साथ ही ऐसी शिकायतें बढ़ने पर यूजर्स को भी सतर्क रहने की अपील की जाती है। फिलहाल सरकार ने iPhones, iPads और Apple यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। इन प्रोडक्ट के कई लूप होल्स को दर्शाते हुए चेतावनी दी है कि सतर्क रहें वरना स्पैम कॉल या मैसेज या फोन स्पूफिंग के जरिए जरूरी इनफॉर्मेशन और डेटा लीक भी हो सकते हैं। केंद्र सरकार के सिक्योरिटी एडवाजर, भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) ने इन मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। 

ऐप्पल प्रोडक्ट यूजर हो जाएं सतर्क
केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि एप्पल प्रोडक्ट्स में कई कमजोरियां हैं जिससे हैकर फोन में मौजूद जरूरी इनफॉरमेशन लीक करने, मनमाना कोड वैरीफाई करने, सिक्योरिटी बैरियर्स को पास करने और सर्विस डिनाई करने और सिस्टम पर स्पूफिंग अटैक को भी अलाउ कर सकता है। 

Latest Videos

पढ़ें एप्पल और आईफोन बनाने वाली कंपनी शादीशुदा महिलाओं को नहीं दे रही नौकरी?, सरकार ने मांगा जवाब

एप्पल के इन सॉफ्टवेयर्स के यूजर को परेशानी
Apple सॉफ्टवेयर की एक सीरीज में कुछ कमजोरियां देखने को मिली हैं। इनमें 17.6 और 16.7.9 से पहले के iOS और iPadOS सीरीज, 14.6 से पहले के macOS सोनोमा सीरीज, 13.6.8 से पहले के macOS वेंचुरा सीरीज, 12.7.6 से पहले के macOS मोंटेरी सीरीज, 12.7.6 से पहले के watchOS सीरीज शामिल हैं। 10.6, 17.6 से पहले के टीवीओएस सीरीज, 1.3 से पहले के विजनओएस सीरीज, 17.6 से पहले के सफारी सीरीज में भी दिक्कत हैं।

फिलहाल Apple ने पिछले सप्ताह अपने लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्श शेयर किए थे। इन सॉफ्वेटयर्स के लेटेस्ट वर्जन को कंपनी ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है जिसे सभी पढ़ सकते हैं। CERT-In ने सभी यूजर्स से Apple के जरिए अपलोड किए जरूरी सॉफ्टवेयर के अपडेट्स लागू करने के लिए कहा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh