सार
एप्पल और आईफोन बनाने वाली एक कंपनी भारत में शादीशुदा महिलाओं को नौकरी नहीं दे रहा है। ऐसे में केंद्र ने तमिलनाडु सरकार के श्रम विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
नई दिल्ली. एप्पल और आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन इंडिया अपने प्लांट में शादीशुदा महिलाओं को काम पर नहीं रख रहा है। ऐसे में केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा तमिलनाडु के श्रम विभाग से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय मंत्रालय ने 26 जून को एक बयान में बताया कि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि कंपनी भारत में शादीशुदा महिलाओं को नौकरी पर नहीं रख रहा है।
इस प्लांट में नहीं मिल रही नौकरी
जानकारी के अनुसार एप्पल और आईफोन बनाने वाली भारत की फॉक्सकॉन कंपनी के दक्षिण भारत के प्लांट में शादीशुदा महिलाओं को जॉब्स पर रखने की एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया जा रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल मार्च 2023 में पार्वती और जानकी नाम की दो शादीशुदा महिलाएं फॉक्सकॉन फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए जाती है। इन दोनों महिलाओं की उम्र भी करीब 30 साल के अंदर होगी। जब वे नौकरी के लिए प्लांट के बाहर खड़े गार्ड से पूछा तो गार्ड ने उनके शादीशुदा होने का सवाल पूछा, महिलाओं का जवाब हां में मिलने पर वह गार्ड उन्हें बाहर से ही लौटा देता है। इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया। इस मामले में पार्वती ने कहा कि जो ड्राइवर उन्हें बस स्टैंड से फैक्ट्री तक लेकर गया, उसने भी बताया कि ये कंपनी शादीशुदा महिलाओं को नौकरी नहीं देती है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में फैली बीमारी से राजस्थान में अलर्ट, कहीं आपके घर में तो नहीं बच्चा
कर्मचारियों ने दबी जुबान में बताई ये बात
फॉक्सकॉन कंपनी से जुड़े कर्मचारियों ने दबी जुबान में बताया कि फैक्ट्री में शादीशुदा महिलाओं को नौकरी पर नहीं रखा जाता है। क्योंकि शादीशुदा महिलाओं के पास अविवाहित लड़कियों से ज्यादा जिम्मेदारी होती है। इस कारण वे काम बराबर नहीं कर पाती है। इस कारण कंपनी शादीशुदा महिलाओं को नौकरी पर रखने से बचती है।
यह भी पढ़ें : UP : प्रयागराज कुंभ में एआई से होगी सुरक्षा, ना कटेगा जेब और ना होगी चोरी