किसानों को PM मोदी का गिफ्ट, फर्टिलाइजर सब्सिडी को कैबिनेट मंजूरी, जानें खाद के दाम

Published : Oct 25, 2023, 05:28 PM IST
PM Modi, Narendra Singh Tomar, Narendra Modi, farmer protests, farmers, agricultural law

सार

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खाद सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले का लाभ किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा। 

Modi Cabinet Decision. मोदी सरकार ने देश के किसानों को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने फॉस्फेट और पोटाश वाले खादों पर 22303 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। इस सब्सिडी के बाद देश के किसानों को रबी की फसल के लिए सबसे जरूरी डीएपी खाद अब 1350 रुपए प्रति बोरी मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किसानों के हित में फैसला किया गया है। इंटरनेशनल लेवल पर खाद के दाम बढ़ने के बावजूद किसान हितैषी सरकार ने भारत के किसानों के पक्ष में यह मंजूरी दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि रबी की सीजन में नाइट्रोजन के लिए 47.2 रुपए प्रति किलो, सल्फर के लिए 1.89 रुपए प्रति किलो की सब्सिडी दी जाएगी। किसानों के लिए कुल 22303 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूर की गई है।

 

 

खाद की कीमतें क्या होंगी

  • किसानों को डीएपी 1350 रुपए प्रति बोरी मिलेगी।
  • नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश 1470 रुपए प्रति बोरी मिलेगा।
  • डीएपी पर कुल 4500 रुपए प्रति टन की सब्सिडी दी जा रही है।

केंद्र सरकार ने सब्सिडी पर क्या कहा

केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि खाद विनिर्मिताओं और आयातकों के माध्यम से किसानों को सब्सिडाइज्ड कीमतों पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार खादो के लिए 25 ग्रेड उपलब्ध करा रही है। खाद पर यह सब्सिडी 2010 से एनबीएस स्कीम के तहत दी जा रही है। इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने 1 सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। तमिलनाडु सरकार के फैसले से राज्य सरकार के कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनधारियों को यह लाभ 1 जुलाई से लागू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

NCERT Books में अब 'इंडिया' की जगह होगा 'भारत'- प्राचीन नहीं शास्त्रीय इतिहास की होगी पढ़ाई

 

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट