NCERT Books में अब 'इंडिया' की जगह होगा 'भारत'- प्राचीन नहीं शास्त्रीय इतिहास की होगी पढ़ाई

Published : Oct 25, 2023, 04:16 PM ISTUpdated : Oct 25, 2023, 04:42 PM IST
School Students

सार

एनसीआरटी कमिटी ने नई किताबों में इंडिया की जगह भारत पढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अब एनसीआरटी की सभी किताबों में इंडिया की जगह भारत ही लिखा हुआ मिलेगा। 

NCERT Books Updates. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) कमिटी ने सभी टेक्स्ट बुक्स में अब इंडिया की जगह भारत का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि भारत सरकार की पहल के बाद यह बदलाव किए जा रहे हैं और संभव है कि इससे भी बड़े बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। समिति ने यह भी कहा है कि प्राचीन इतिहास की जगह अब शास्त्रीय इतिहास पढ़ाया जाएगा। समिति में शामिल सदस्यों ने यह सिफारिशें की हैं। अब देखना है कि इसे किस तरह से लागू किया जाता है।

इंडिया की जगह भारत पढ़ा जाएगा

एनसीईआरसीटी समिति के अध्यक्ष सीआई इसाक के अनुसार एनसीईआरटी पैनल ने सभी विषयों के सेलेबस में भारतीय ज्ञान प्रणाली शुरू करने की सिफारिश की जा रही है। एनसीईआरटीसी पैनल ने टेक्स्ट बुक्स में प्राचीन इतिहास की जगह पर शास्त्रीय इतिहास को भी शामिल करने की सिफारिश कर दी है। सामाजिक विज्ञान की हाईलेवल कमेटी ने इसकी सिफारिश की है। इसके अनुसार ही सभी किताबों में इंडिया की जगह अब भारत लिखा जाएगा। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि पैनल की सिफारिश पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

किताबों में यह भी होंगे बदलाव

समिति ने जिस तरह की सिफारिश की है, उसमें यह साफ किया गया है कि इतिहास में हमारी विफलताओं को ही ज्यादा हाईलाइट किया गया है जबकि मुगलों और दूसरे सुल्तानों पर हमारी जीत का जिक्र नहीं है। अब इसमें संशोधन किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि हिंदू जीतों को ज्यादा जगह दी जाएगी। समिति के प्रेसीडेंट ने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली को पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनाया जाएगा। समिति में आईसीएचआर के प्रेसीडेंट रघुवेंद्र तंवर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना मिश्रा, डेक्कन कॉलेज डीम्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति वसंत शिंदे, हरियाणा के स्कूल में समाज शास्त्र पढ़ाने वाली टीचर भी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें

Mizoram Polls: मिजोरम के 68 प्रतिशत कैंडिडेट करोड़पति, जानें कौन सबसे अमीर-कौन गरीब

 

PREV

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस