NCERT Books में अब 'इंडिया' की जगह होगा 'भारत'- प्राचीन नहीं शास्त्रीय इतिहास की होगी पढ़ाई

एनसीआरटी कमिटी ने नई किताबों में इंडिया की जगह भारत पढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अब एनसीआरटी की सभी किताबों में इंडिया की जगह भारत ही लिखा हुआ मिलेगा।

 

NCERT Books Updates. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) कमिटी ने सभी टेक्स्ट बुक्स में अब इंडिया की जगह भारत का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि भारत सरकार की पहल के बाद यह बदलाव किए जा रहे हैं और संभव है कि इससे भी बड़े बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। समिति ने यह भी कहा है कि प्राचीन इतिहास की जगह अब शास्त्रीय इतिहास पढ़ाया जाएगा। समिति में शामिल सदस्यों ने यह सिफारिशें की हैं। अब देखना है कि इसे किस तरह से लागू किया जाता है।

इंडिया की जगह भारत पढ़ा जाएगा

Latest Videos

एनसीईआरसीटी समिति के अध्यक्ष सीआई इसाक के अनुसार एनसीईआरटी पैनल ने सभी विषयों के सेलेबस में भारतीय ज्ञान प्रणाली शुरू करने की सिफारिश की जा रही है। एनसीईआरटीसी पैनल ने टेक्स्ट बुक्स में प्राचीन इतिहास की जगह पर शास्त्रीय इतिहास को भी शामिल करने की सिफारिश कर दी है। सामाजिक विज्ञान की हाईलेवल कमेटी ने इसकी सिफारिश की है। इसके अनुसार ही सभी किताबों में इंडिया की जगह अब भारत लिखा जाएगा। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि पैनल की सिफारिश पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

किताबों में यह भी होंगे बदलाव

समिति ने जिस तरह की सिफारिश की है, उसमें यह साफ किया गया है कि इतिहास में हमारी विफलताओं को ही ज्यादा हाईलाइट किया गया है जबकि मुगलों और दूसरे सुल्तानों पर हमारी जीत का जिक्र नहीं है। अब इसमें संशोधन किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि हिंदू जीतों को ज्यादा जगह दी जाएगी। समिति के प्रेसीडेंट ने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली को पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनाया जाएगा। समिति में आईसीएचआर के प्रेसीडेंट रघुवेंद्र तंवर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना मिश्रा, डेक्कन कॉलेज डीम्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति वसंत शिंदे, हरियाणा के स्कूल में समाज शास्त्र पढ़ाने वाली टीचर भी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें

Mizoram Polls: मिजोरम के 68 प्रतिशत कैंडिडेट करोड़पति, जानें कौन सबसे अमीर-कौन गरीब

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar