एक और वैक्सीन: केंद्र ने 'बायोलॉजिकल-ई' को 30 करोड़ डोज के लिए किया 1500 करोड़ का एडवांस पेमेंट

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच एक और अच्छी खबर है। हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) द्वारा निर्मित कोविड वैक्सीन के लिए केंद्र ने कंपनी को 1500 करोड़ का एडवांस पेमेंट किया है। यह वैक्सीन कंपनी अगस्त-दिसंबर में निर्माण और स्टोर करेगी। यह वैक्सीन 1 और 2 चरण में सफल हो चुकी है। इस पर अभी फेज-3 का ट्रायल चल रहा है।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझते भारत को एक और वैक्सीन मिलने जा रही है। हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) द्वारा निर्मित कोविड-19 वैक्सीन पहले और दूसरे फेज को सफलतापूर्वक पार कर चुकी है। अब इस पर तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है। केंद्र ने कंपनी को 1500 करोड़ का एडवांस पेमेंट किया है। यह वैक्सीन अगस्त-दिसंबर में कंपनी निर्माण और स्टोरी करेगी। कंपनी सरकार को 30 करोड़ डोज देगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रायल के लिए दी मदद
केंद्र सरकार ने इस वैक्सीन के प्रीक्लिनिक स्टेज से लेकर तीसरे फेज तक के लिए बायोलॉजिकल-ई को मदद की है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने कंपनी को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय उपलब्ध कराई है। यह वैक्सीन एक आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी।

Latest Videos

राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 23 करोड़ से अधिक डोज दिए
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड टीके की 23 करोड़ से अधिक खुराक (23,35,86,960) मुफ्त श्रेणी और राज्यों द्वारा सीधी खरीद की श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है। इसमें से कुल खपत (अपव्यय सहित) 21,71,44,022 खुराक (आज सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.64 करोड़ से ज्यादा (1,64,42,938) खुराक उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है।
 

 

Securing health & wellbeing of our citizens!

GoI has finalised agreement with @biological_e for 30 cr doses of its #COVID19Vaccine candidate, undergoing phase 3 clinical trial.

₹1500 cr would be paid in advance for stockpiling of doses between Aug-Dechttps://t.co/ozlNQyINUr

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव