कोरोना महामारी के बीच आगामी त्योहारों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

Published : Oct 06, 2020, 04:24 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 07:21 PM IST
कोरोना महामारी के बीच आगामी त्योहारों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

सार

कोरोना महामारी के बीच जल्द ही त्यौहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है। इस दौरान देश के सभी राज्यों में लोगों की चहल-पहल और सार्वजनिक गतिविधियों में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है। ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल सकता है। इसी को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को आने वाले 3 महीनों के त्योंहारों के लिए दिशा निर्देश (SOP) जारी कर दिए हैं। 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच जल्द ही त्यौहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है। इस दौरान देश के सभी राज्यों में लोगों की चहल-पहल और सार्वजनिक गतिविधियों में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है। ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल सकता है। इसी को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को आने वाले 3 महीनों के त्योंहारों के लिए दिशा निर्देश (SOP) जारी कर दिए हैं। 

इसके तहत अब कंटेंटमेंट जोन के बाहर ही त्योंहार मनाए जा सकेंगे। पहले की तुलना में अब लोग 100 की जगह 200 तक की संख्या में विभिन्न त्योंहारों और कार्यक्रमों में एकत्रित हो सकते हैं बशर्ते मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ। इसके साथ ही सरकार ने 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को त्योंहारों के दौरान एहतियात बरतने को कहा है। 

सोमवार को हुई थी बैठक

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की इन गाइडलाइंस को लेकर बैठक हुई। मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, यह बैठक देश में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के अभियान को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई। अधिकारी ने कहा,देश में "स्व-स्वच्छता, शारीरिक गड़बड़ी और मास्क पहनने के लिए एक नया सार्वजनिक अभियान आवश्यक है, क्योंकि केंद्र ने हाल ही में सार्वजनिक सुविधाओं के मद्देनजर सार्वजनिक गतिविधियों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अब देश दीपावली और अन्य त्योहारों के साथ लंबे त्योहारों के मौसम में शामिल हो रहा है इसलिए यह आवश्यक है कि कोरोनोवायरस प्रोटोकॉल के बारे में सार्वजनिक संदेश दिया जाए और नए सिरे से बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर भी चर्चा हुई जो देश भर में COVID-19 प्रसार के मद्देनजर लागू की जा सकती है। नए अभियान या कहें कि पहले से चल रहे सार्वजनिक अभियानों के विस्तार को सरकार और विभिन्न एजेंसियों के सभी सूचना और संचार प्रसार के तरीकों को आगे बढ़ाया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

ओमान ने PM मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से नवाजा, चुनिंदा लोगों को ही मिला ये अवॉर्ड
असम: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बुजुर्ग महिला की खड़ी फसल उजाड़ी, लोगों में भारी गुस्सा