केंद्र सरकार दूसरे शहरों में भी शुरू करेगी वाटर मेट्रो, जानें होंगे क्या लाभ

कोच्चि वाटर मेट्रो की सफलता के बाद केंद्र सरकार दूसरे शहरों में भी इसे लागू करने पर विचार कर रही है। यह प्रोजेक्ट ना सिर्फ़ कनेक्टिविटी बढ़ाता है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देता है।

नई दिल्ली। केरल के कोच्चि में वाटर मेट्रो (Water Metro Kochi) प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार भारत के अन्य शहरों में ऐसी परियोजनाएं (Water Metro in India) लाने की तैयारी में है।

आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय कोच्चि के बाद दूसरे शहरों में वाटर मेट्रो परियोजना का विस्तार करने की तैयारी में है। कोच्चि के सफल उदाहरण से दिखा है कि वाटर मेट्रो से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ती है। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। केरल में इससे नदी क्रूज पर्यटन को बढ़ावा मिला है। देश भर में वाटर मेट्रो शुरू करने से उन्नत शहरी जल परिवहन नेटवर्क तैयार होगा। इससे तटीय शिपिंग का विकास होगा।

Latest Videos

अप्रैल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन

इस समय वाटर मेट्रो सिर्फ कोच्चि में है। अप्रैल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। अब केंद्र सरकार इसे अन्य शहरों में विस्तारित करने की संभावना तलाश रही है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने वाटर मेट्रो परियोजना को सुविधा, पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम बताया है।

 

 

खट्टर ने लिखा, "आज कोच्चि वॉटर मेट्रो में यात्रा करने का सुखद अनुभव मिला, वॉटर मेट्रो केवल यात्री परिवहन का एक साधन नहीं बल्कि सुविधा, पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक तकनीक का एक विशिष्ट समागम है। वाटर मेट्रो से कोच्चि के इर्द-गिर्द अनेक द्वीपों पर रहने वाले लोगों को सस्ते और आधुनिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल रही है। इस से कोच्चि की ट्रैफिक समस्या में कमी के साथ ही बैक वाटर पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। केरल का यह अनूठा प्रयोग निश्चित ही देश के अन्य राज्यों के लिए एक बेहतरीन मॉडल साबित होगा।"

10 द्वीपों को जोड़ती है कोच्चि वाटर मेट्रो परियोजना

बता दें कि वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास के कई द्वीपों पर रहने वाले लोगों को सस्ती और आधुनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान कर रही है। यह परियोजना कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के जरिए जोड़ती है। इससे यहां के लोगों को कोच्चि शहर तक बेहतर संपर्क मिलता है। 22 दिसंबर तक कोच्चि मेट्रो में 3317453 यात्री यात्रा कर चुके हैं। वाटर मेट्रो से 33000 से ज्यादा द्वीपवासियों को फायदा मिला है।

यह भी पढ़ें- NHRC को मिला नया अध्यक्ष: रि.जस्टिस रामासुब्रमण्यन की नियुक्ति, जानें कौन हैं?

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान