पूरे देश में सिर्फ केरल और महाराष्ट्र, जहां कंट्रोल नहीं हो रहा कोरोना, अब केंद्र सरकार भेजेगी दो स्पेशल टीम

Published : Feb 02, 2021, 02:25 PM ISTUpdated : Feb 02, 2021, 02:33 PM IST
पूरे देश में सिर्फ केरल और महाराष्ट्र, जहां कंट्रोल नहीं हो रहा कोरोना, अब केंद्र सरकार भेजेगी दो स्पेशल टीम

सार

केरल और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना को रोकने के लिए मंत्रालय इन दो राज्यों में अपनी दो स्पेशल टीम भेजेगी। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है।

नई दिल्ली. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना को रोकने के लिए मंत्रालय इन दो राज्यों में अपनी दो स्पेशल टीम भेजेगी। ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है। 

क्यों बनानी पड़ रही है स्पेशल टीम?
दरअसल, देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में अभी भी बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं। वर्तमान में इन दोनों राज्यों से अकेले देश में लगभग 70% सक्रिय कोरोना के सक्रिय केस हैं।

 

 

टीम में कौन-कौन लोग होंगे शामिल?
महाराष्ट्र की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और डॉक्टर आरएमएल अस्पताल के विशेषज्ञ शामिल हैं। केरल की टीम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। 

राज्यों में टीम का क्या काम होगा?
टीमें राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेंगी, जमीनी हालात का जायजा लेंगी और इन राज्यों द्वारा दर्ज किए जा रहे मामलों की बड़ी संख्या को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सिफारिश करेंगी।

कोरोना से कितने डॉक्टर्स की मौत
संसद में एक जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में कोविड ​​-19 के कारण 22 जनवरी तक 162 डॉक्टरों, 107 नर्सों और 44 आशा कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड