CoWin की तर्ज पर बंगाल में बेनवैक्स पोर्टल, केंद्र सरकार ने दिया जांच का आदेश

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसे भारत सरकार ने लांच किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2021 3:02 PM IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बंगाल में कोविन पोर्टल के समकक्ष बेनवैक्स पोर्टल लांच किए जाने की शिकायत की है। अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का आदेश दिया है।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए बेनवैक्स (BenVax)पोर्टल हुआ है बंगाल में लांच

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए बेनवैक्स नाम से एक पोर्टल लांच किया है। यह कोविन पोर्टल जैसा है। उन्होंने कहा कि देश में केवल एक पोर्टल वैक्सीनेशन का है लेकिन पश्चिम बंगाल ने अलग से पोर्टल लांच किया है। 

 

क्या है कोविन पोर्टल?
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए CoWin पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसे भारत सरकार ने लांच किया है। 

यह भी पढ़ेंः 

अफगानी राजदूत ने भारत से रिश्तों पर शेयर की इमोशनल बात, पीएम मोदी ने कहा यह है रिश्तों की खुशबू की महक

केंद्र ने वैक्सीन फ्री दिया तो आई वैक्सीनेशन में तेजी, राज्य सरकारों के पास प्लानिंग की कमीः डाॅ.हर्षवर्धन

जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर

शिवसेना बोली-बीजेपी के साथ गठबंधन संभव नहीं, पीएम मोदी से रिश्तों पर संजय राउत का बेबाक जवाब

Share this article
click me!