रामभक्तों को सरकार का बड़ा तोहफा, इन 2 शहरों से अयोध्या के लिए शुरू हुई फ्लाइट

अयोध्या राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में केंद्र सरकार ने राम भक्तों को एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को अयोध्या के लिए फ्लाइट का शुभारंभ किया।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में केंद्र सरकार ने राम भक्तों को एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को  अयोध्या के लिए दो फ्लाइट्स का शुभारंभ किया। एक फ्लाइट अयोध्या और बेंगलुरु की बीच चलेगी और दूसरी फ्लाइट कोलकाता से अयोध्या के बीच चलेगी। बेंगलुरू से फ्लाइट सुबह 8:05 बजे रवाना होगी और अयोध्या 10:35 पर पंहुचेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोलकाता और अयोध्या उड़ान का पहला बोर्डिंग पास मिला है।  

 

सिंधिया बोले- तीसरी दिवाली 22 जनवरी को

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विकास नई ऊंचाइयों को छु रहा हैं। उन्होंने आगे कहा अगर हम उत्तर प्रदेश की आबादी देखें तो यह अमेरिका के 70% आबादी जितनी है। वहीं ब्रिटेन की आधी आबादी जितनी आबादी उत्तर प्रदेश की है। हमने पिछले साल नवंबर में पहली दिवाली मनाई, दुसरी दिवाली तीन दिसंबर को जब चुनाव के रिजल्ट आए। और अब पूरी दुनिया आने वाली 22 तारीख को तीसरी दिवाली मनाएगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ

इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए। इस उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में राज्य में नए एयरपोर्ट्स के साथ-साथ चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स भी बने है। ऐसे में उत्तर प्रदेश कनेक्टिविटी के मामले में बेहतर राज्य बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। 

ग्वालियर से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हुई

16 जनवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर और अयोध्या के बीच फ्लाइट का उद्घाटन किया। यह फ्लाइट ग्वालियर से सुबह 8:15 पर निकलेगी और 11:20 पर अयोध्या पंहुचेगी। इस फ्लाइट में 180 यात्री सफर कर सकेंगे। इस फ्लाइट का किराया 5500 रुपए होगा। ग्वालियर और अयोध्या के बीच सफर करने में आमतौर 11 घंटे का समय लगता है लेकिन अब फ्लाइट शुरू होने के बाद से यह सफर तीन घंटे का ही रह जाएगा।

यह भी पढ़ें…

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला, जानें आगे का पूरा शेड्यूल और कार्यक्रम

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: 12.36 लाख भक्तों ने तैयार किया राम लला के परिधान, हथकरघे पर हुई रेशमी कपड़े की बुनाई

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News