Covid वैक्सीन की नहीं होगी कमीः विदेशी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए तत्काल मिलेगी मंजूरी

भारत सरकार ने विदेशों में बन रहे कोविड वैक्सीन्स के उपयोग के लिए फास्ट ट्रैक्ड इमरजेंसी अप्रूवल की मंजूरी दे दी है। अब विदेशी वैक्सीन्स जिनको अन्य देशों में इमरजेंसी इस्तेमाल का अप्रूवल मिला हुआ है, उनको भारत में मंजूरी लेने में अधिक कठिनाई नहीं होगी। केंद्र सरकार ने यह आदेश उस समय दिया है जब भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने रुस की स्पूतनिक-वी को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। भारत सरकार ने विदेशों में बन रहे कोविड वैक्सीन्स के उपयोग के लिए फास्ट ट्रैक्ड इमरजेंसी अप्रूवल की मंजूरी दे दी है। अब विदेशी वैक्सीन्स जिनको अन्य देशों में इमरजेंसी इस्तेमाल का अप्रूवल मिला हुआ है, उनको भारत में मंजूरी लेने में अधिक कठिनाई नहीं होगी। 
केंद्र सरकार ने यह आदेश उस समय दिया है जब भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने रुस की स्पूतनिक-वी को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

विदेशों में इनकी मंजूरी जिनके पास, वह भारत में भी होगा इस्तेमाल

Latest Videos

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि वैक्सीन प्रशासन के एक्सपर्ट ग्रुप ने सुझाव दिया है कि विदेशों में उत्पादित कोरोना वैक्सीन जिनके पास यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी, यूके मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी, जापान फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस का अप्रूवल हो या विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिन संस्थानों की लिस्टिंग कर इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है, उसे भारत में भी मंजूरी तत्काल प्रभाव से दे दी जाएगी।  

विदेशी वैक्सीन लगवाने वाले 100 लाभार्थियों की होगी निगरानी

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि विदेशों के जिन वैक्सीन्स को इमरजेंसी अप्रूवल दिया जा रहा है, उस वैक्सीन को लगवाने वाले प्रथम 100 लाभार्थियों को सात दिनों तक विशेष निगरानी भी की जाएगी। 

भारत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक

देश में कोरोना की लहर बेहद खतरनाक है। पिछले 24 घंटों में 161,736 नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि 879 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

सरकार के इस फैसले से इन वैक्सीन का भी भारत में हो सकेगा इस्तेमाल

वैक्सीन            असरदार
मॉडर्ना            94.1%
फाइजर           95%
जॉनसन एंड जॉनसन 66%

यह भी जानें

- अभी भारत में कोवैक्सिन, कोविशील्ड का इस्तेमाल हो रहा। हाल ही में रूस की वैक्सीन स्पुतनिक को मंजूरी दी गई है। 

- देश के विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 13,10,90,000 वैक्सीन की डोज केंद्र ने उपलब्ध कराई
-देश में अबतक 10.85 करोड़ टीका लगाया जा चुका है।
-पिछले 24 घंटों में 40 लाख डोज वैक्सीन लगाई गई है।
-राज्यों के पास मंगलवार की सुबह तक 1,67,20,000 डोज वैक्सीन की उपलब्ध
- अप्रैल के अंतिम तक 2,01,22,960 वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui