CEO सूचना सेठ ने बेटे के मर्डर से 1 दिन पहले पति को क्या मैसेज दिया?- पुलिस का शॉकिंग खुलासा

बेटे की हत्या करने वाली CEO सूचना सेठ ने हत्या से ठीक एक दिन पहले अपने पति से से कहा था कि वह बच्चे से मिल ले। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और मां ने ही बेटे की हत्या कर डाली।

 

Suchana Seth Case. बेंगलुरू की एआई स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ पर आरोप है कि उसने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी और बैग में डेड बॉडी भरकर फरार होने की कोशिश की। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है और हत्या के कारणों को लेकर कई शॉकिंग खुलासे सामने आ रहे हैं। अब यह जानकारी मिली है कि तलाकशुदा सीईओ सूचना सेठ ने बेटे की हत्या से एक दिन पहले पति से कहा था कि वह बच्चे से मिल सकता है। हालांकि बेटे और पिता की मुलाकात नहीं हो सकी और सूचना ने गोवा के होटल में अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस की मानें को हत्या करने वाली महिला को अपने बेटे के मर्डर का कोई अफसोस नहीं है।

पुलिस जांच के दौरान क्या मिला

Latest Videos

अब तक हुई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि 7 जनवरी को हत्या से एक दिन पहले यानि 6 जनवरी को सूचना ने अपने पूर्व पति वेंकट रमन को मैसेज किया था। जिसमें उसने कहा था कि वह अगले दिन बच्चे से मिल सकता है। लेकिन वे दोनों बेंगलुरू में नहीं थे, इसलिए पिता नहीं मिल पाया और वह इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गया। सूचना सेठ द माइंडफुल एआई लैब की सीईओ है, उसके लिंक्डइन प्रोफाइल पर यह मेंशन किया गया है। वह पिछले 12 साल से एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डाटा साइंटिस्त का अनुभव रखती है।

ऐसे पकड़ी गई थी हत्या करने वाली मां सूचना सेठ

गोवा के होटल में बेटे की हत्या करने के बाद सूचना ने उसकी बॉडी को सूटकेश में पैक किया और होटल से निकल गई। शक होने पर पुलिस को जानकारी दी गई और मंगलवार को उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तार कर लिया गया। होटल के स्टाफ ने जब देखा कि महिला के साथ बच्चा नहीं है, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ड्राइवर से कांटैक्ट किया और सीधे पुलिस थाने पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर थाने पहुंचा, जहां सूचना को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरू में उसने पुलिस को बताया कि बेटे की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है। बाद में पूछताछ के दौरान हत्याकांड से राज खुला।

यह भी पढ़ें

क्या चाहती थी सूचना सेठ? व्हाट्सअप चैट से लेकर मेडिकल रिकॉर्ड तक... चीख-चीखकर दे रहे गवाही

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी