क्या चाहती थी सूचना सेठ? व्हाट्सअप चैट से लेकर मेडिकल रिकॉर्ड तक... चीख-चीखकर दे रहे गवाही

Published : Jan 11, 2024, 07:45 AM IST
Suchana Seth education Qualification

सार

गोवा में अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या करने वाली सीईओ सूचना सेठ ने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सूचना सेठ ने पुलिस और कोर्ट को कुछ सबूत भी पेश किए हैं। 

Suchana Seth. बेंगलुरू के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ ने अपने ही बेटे की जिस बेरहमी से हत्या की है, वह लोगों को झकझोर रहा है। अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और हत्या का असली मकसद भी सामने आ रहा है। सूचना ने पुलिस और कोर्ट को जो एविडेंस सौंपे हैं, वह काफी कुछ बता रहा है। हत्या करने वाली मां ने कोर्ट को व्हाट्सअप चैट, कुछ तस्वीरें और मेडिकल रिकॉर्ड सौंपे हैं, जिसके आधार पर वह अलग रहने वाले अपने पति से गुजारा भत्ता की डिमांड कर रही थी।

तलाक के बाद गुजारा भत्ता की डिमांड

अपने चार साल के बेटे की निर्मम हत्या करने वाली सूचना सेठ का उसके पति पीआर वेंकट रमन से तलाक हो चुका है। उसने अगस्त में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दायर किया था। सूचना ने पति पर आरोप लगाया था कि वह उसे और उसके बच्चे के साथ मारपीट करता है। इसके एवज में उसने पति से 2.5 लाख रुपए मासिक का गुजारा भत्त मांगा था और दावा किया था उसका पति 1 करोड़ रुपए वार्षिक की आमदनी करता है। जिस वक्त सूचना ने बेटे की हत्या की, तब पति इंडोनेशिया में था और जानकारी मिलने के बाद वह तत्काल भारत लौटा। वेंकट रमन ने किसी भी तरह की घरेलू हिंसा से इंकार किया। कोर्ट के आर्डर के अनुसार वह पत्नी के घर नहीं जा सकता था और न ही बातचीत कर सकता था। वह फोन या सोशल मीडिया के जरिए भी पत्नी और बच्चों से बातचीत नहीं कर सकता था।

कैसे पकड़ी गई थी हत्या करने वाली मां सूचना सेठ

गोवा के होटल में बेटे की हत्या करने के बाद सूचना ने उसकी बॉडी को सूटकेश में पैक किया और होटल से निकल गई। शक होने पर पुलिस को जानकारी दी गई और मंगलवार को उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तार कर लिया गया। होटल के स्टाफ ने जब देखा कि महिला के साथ बच्चा नहीं है, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ड्राइवर से कांटैक्ट किया और सीधे पुलिस थाने पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर थाने पहुंचा, जहां सूचना को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरू में उसने पुलिस को बताया कि बेटे की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है। बाद में पूछताछ के दौरान हत्याकांड से राज खुला।

यह भी पढ़ें

हिंसा की राजनीति बर्दाश्त नहीं, केरल में 13 साल पुराने मामले में NIA की कार्रवाई पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर