हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते पूर्व मंत्री अशोक गजपति राजू का फोटो वायरल, सादगी ने जीता दिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और विजयनगरम के महाराजा के बेटे अशोक गजपति राजू हैदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आम आदमी की तरह बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उनकी यह तस्वीर वायरल हो गई है।

 

Vivek Kumar | Published : Jan 10, 2024 5:51 PM IST / Updated: Jan 10 2024, 11:25 PM IST

हैदराबाद। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू (Ashok Gajapathi Raju) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर ली गई है। इसमें राजू को प्लेटफॉर्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते देखा जा सकता है।

इस तस्वीर को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने एक्स पर शेयर किया है। राजू पूर्व केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही विजयनगरम रियासत के शाही परिवार के वंशज भी हैं। वह नीली जैकेट पहने अपने परिवार के साथ ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे। तस्वीर शेयर करते हुए, टीडीपी ने गजपति राजू को "अपने आप में एक राजा" कहा और उन्हें "ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का प्रतीक" बताया।

Latest Videos

टीडीपी ने पोस्ट किया, "अशोक गजपति राजू अपने आप में एक राजा हैं। वह हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक आम आदमी की तरह घर वापस जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। वह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के प्रतीक हैं। हमेशा वही करते हैं जो लोगों के लिए सबसे अच्छा होता है। सत्ता उसे कभी भ्रष्ट नहीं करती।"

 

 

मई 2014 से मार्च 2018 तक नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री थे अशोक गजपति

टीडीपी द्वारा शेयर की गई तस्वीर को चंद घंटों में ही 90 हजार से ज्यादा व्यूज और 3700 से अधिक लाइक्स मिले। राजू की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। लोगों ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है। 

यह भी पढ़ें- लक्षद्वीप का नया लक्ष्य: एयरपोर्ट विस्तार से लेकर नए होटल्स तक...जानें भारत के अपने मालदीव में क्या-क्या नया?

अशोक गजपति राजू मई 2014 से मार्च 2018 तक नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री थे। वह विजयनगरम के अंतिम महाराजा के सबसे छोटे बेटे हैं। वह 25 साल से अधिक समय तक आंध्र प्रदेश राज्य विधानमंडल के सदस्य और 13 साल तक आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री रहे।

यह भी पढ़ें- हिंसा की राजनीति बर्दाश्त नहीं, केरल में 13 साल पुराने मामले में NIA की कार्रवाई पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?