ठंड की 'छुट्टी', शीतलहरी से जल्द मिलने वाली है निजात, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

भारत में ठंड के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। गलन और शीतलहरी के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन मौसम विभाग का कहना है 11 जनवरी यानी कल से ठंड में कुछ राहत मिलने लगेगी। 

नेशनल डेस्क। उत्तर भारत में पड़ रही ठंड ने लोगों को घरों में दुबके रहने के लिए मजबूर कर दिया है। सुबह शाम घने कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाने लगता है। शीत लहरी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है। ठंड के हालात ये हैं कि दिन और रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं हो रहा है। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं लेकिन ये इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालांकि ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए अब मौसम विभाग अच्छी खबर लाया है। 

11 जनवरी से घटने लगेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो 11 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत में ठंड का असर कम होने लगेगा। कड़ाके की ठंड से लोगों को अब राहत मिलने वाली है। ठंड के कारण मौसमी बीमारियां भी काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में ठंड कम होने के बाद से बीमारियों से भी राहत मिलने लगेगी। मौसम विभाग की माने तो तापमान में बढ़ोतरी के साथ शीतलहरी से भी लोगों को जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। 

Latest Videos

पढ़ें यूपी में ठंड से बचने अपनाया ऐसा तरीका, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत, आप भी रहें सावधान

पंजाब, राजस्थान, हरियाणा में राहत
मौसम विभाग की माने तो सर्दी से राह मिलने की शुरुआत हो गई है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा जैसे प्रदेश में शीत लहरी से लोगों को राहत मिली है। ऐसे में दो चार दिनों में ठंड के काफी हद तक कम हो जाने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में बादल घेरने के साथ हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश