Lok Sabha Election 2024: क्या है BJP की रणनीति-कैसे फाइनल होंगे कैंडिडेट्स? जानें यह पूरा प्लान

Published : Jan 11, 2024, 09:52 AM ISTUpdated : Jan 16, 2024, 06:39 PM IST
lok sabha chunav

सार

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंक दिया गया है और हर पार्टी अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से काम भी कर रही है। इस बीच सत्तारूढ़ बीजेपी को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। 

Lok Sabha Election. इस वक्त जिस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, उससे साफ जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी ने अंदरखाने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्टिंग शुरू कर दी है। कई नाम फाइनल भी कर दिए गए हैं और कुछ नामों पर विचार मंथन चल रहा है। इस वक्त का सबसे बड़ा अपडेट यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं और भारतीय जनता पार्टी ने भी इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक मंचों से कह रहे हैं कि वे लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं, पीएम अपनी रैलियों में लगातार मोदी की गारंटी की बातें भी कर रहे हैं। पॉलिटिकल सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग फाइनल कर दी है। यह भी माना जा रहा है कि बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट इसी महीने जारी कर दी जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियां और तेज कर देगी। भाजपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी महीने के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहली सूची में डेढ़ सौ से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल किए जा चुके हैं।

 

 

पीएम मोदी कहां से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने वाले हैं। यहां से वे न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार और मध्य प्रदेश को भी साधने की कोशिश करेंगे। बीजेपी हिंदी हर्टलैंड के अलावा दूसरे राज्यों में पूरी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा यूपी, एमपी, बिहार के अलावा पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक में भी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जानकारी के अनुसार बीजेपी ने यह भी तय किया है कि 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगा। पीएम मोदी का पूरा फोकस युवाओं पर है और इस बार महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा टिकट दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, बताया- BJP-RSS का कार्यक्रम

PREV

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम