सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को चादर पेश की गई
अजमेर: सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को चादर पेश की गई। सोनिया गांधी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं--अविनाश पांडे और विवेक बंसल आदि ने यह चादर दरगाह पर पेश की।
कांग्रेस नेताओं ने मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूलों का नजराने पेश कर देश में अमन-चैन, खुशहाली और भाईचारा की दुआएं मांगी। जियारत के बाद बुलंद दरवाजे पर सोनिया गांधी का सन्देश पढ़कर सुनाया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)