चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में 5 फरवरी को सुनवाई, AAP-कांग्रेस ने लगाई है न्याय की गुहार

आप-कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। आप-कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। मेयर चुनाव में 8 वोट अवैध हो जाने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार सोनकर 16 वोट पाकर विजयश्री हासिल कर लिए जबकि आप-कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह को 12 वोट ही मिले।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को मिली थी जीत

Latest Videos

चंडीगढ़ मेयर चुनाव बीते 30 जनवरी को हुई। इस चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को जोरदार झटका लगा था। आप-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप सिंह को बीजेपी कैंडिडेट मनेाज कुमार सोनकर ने हरा दिया। मनोज कुमार सोनकर ने मेयर चुनाव जीतकर बीजेपी का पताका केंद्र शासित राज्य में फहरा दिया। मेयर चुनाव के लिए मतदान के दौरान कुल 36 वोट डाले गए थे। इनमें से 16 वोट मनोज सोनकर को मिले। इसमें पदेन सदस्य किरण खेर का वोट भी शामिल था। 8 वोट अवैध घोषित हुए। INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार कुलदीप सिंह को 12 वोट मिले। 8 वोटों को अवैध घोषित किए जाने को लेकर सदन में हंगामा मच गया। यह सभी अवैध वोट आप गठबंधन के थे।

वोट अवैध होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन ने किया विरोध

मेयर चुनाव में 8 वोट अवैध किए जाने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आप और कांग्रेस ने विरोध किया। आम आदमी पार्टी (आप) ने 8 वोटों को अवैध घोषित किए जाने को गलत बताते हुए इसे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया। इसके अलावा दिल्ली सहित अन्य क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने वृहद विरोध प्रदर्शन भी किया। दो दिन पहले ही आप नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय दिल्ली के सामने भी जोरदार प्रदर्शन किया।

केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर बेइमानी का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है। केजरीवाल ने ट्वीटर पर पोस्ट कर अपना विरोध दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें:

मराठा आरक्षण पर शिंदे सरकार में बगावत, छगन भुजबल ने दिया इस्तीफा, बोले-ओबीसी कोटा से मराठों को आरक्षण देना गलत

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'