यूपी में शादी घोटाला: दो अधिकारियों सहित 15 लोग हुए अरेस्ट, सामूहिक शादी समारोह में दूल्हा-दूल्हन की तरह किया फर्जी जोड़ों को बैठाया

Published : Feb 04, 2024, 03:47 PM ISTUpdated : Feb 04, 2024, 03:58 PM IST
mass wedding bride

सार

25 जनवरी को बलिया में सामूहिक शादी समारोह का अयोजन किया गया था। इस समारोह में बीजेपी विधायक केतकी सिंह मुख्य अतिथि थीं।

UP Wedding Fraud: यूपी में सरकार की सामूहिक शादी अनुदान योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। राज्य के बलिया में फर्जी दूल्हों के साथ शादी कराया गया है। एक वीडियो में दर्जनों दूल्हनें कथित दूल्हों के गले में वरमाला डाल रही हैं लेकिन दूल्हे अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं तो कुछ दुल्हन स्वयं ही वरमाला अपने गले में डालती नजर आ रही हैं। 25 जनवरी को बलिया में सामूहिक शादी समारोह का अयोजन किया गया था। इस समारोह में बीजेपी विधायक केतकी सिंह मुख्य अतिथि थीं। बताया जा रहा है कि अनुदान हड़पने के लिए विभागीय मिलीभगत से यह शादियां कराई गई हैं। हालांकि, मामला सार्वजनिक होने के बाद इस विवाह धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के लिए दो सरकारी अधिकारियों सहित 15 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

568 जोड़ों की शादी

बलिया में बीते 25 जनवरी को 568 जोड़ों की शादी, यूपी सरकार के सामूहिक विवाद योजना के अंतर्गत कराई गई थी। लेकिन इस सामूहिक समारोह में काफी संख्या में फर्जी जोड़ों को बैठाकर शादी अनुदान को हड़पने के लिए शादी कराई गई। कुछ दूल्हा व दूल्हनों को पेमेंट देकर शादी कराने वाले गैंग ने लाया था। बताया जा रहा है कि दूल्हे और दुल्हन के रूप में समारोह में भाग लेने के लिए अधिकारियों व दलालों ने महिलाओं और पुरुषों को 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक का भुगतान किया था।

सामूहिक शादी में कई दूल्हनों ने स्वयं वरमाला पहन ली

फर्जीवाड़ा का आलम यह था कि समारोह में मौजूद कई दूल्हनों को जब उनका जोड़ीदार नहीं मिला तो उन लोगों ने वरमाला खुद ही पहन ली। एक 19 साल के युवक ने बताया कि वह शादी समारोह को देखने गया था लेकिन उसे पैसा की पेशकश करते हुए वहां दूल्हा के रूप में बैठा दिया गया। उसने बताया कि उसकी तरह दर्जनों युवकों को ऐसी पकड़कर अधिकारियों और दलालों ने बैठा दिया।

यूपी सरकार शादी अनुदान योजना के तहत गरीब लड़कियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये देती

दरअसल, यूपी सरकार में गरीबों के परिवार की लड़कियों की शादी का खर्च सरकार वहन करती है। शादी अनुदान योजना के तहत 51 हजार रुपये का सामान नवदंपत्ति को दिया जाता है।

जांच कमेटी गठित

फर्जी शादी समारोह के खुलासा वाला वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अनुदान राशि ट्रांसफर होने के पहले यह मामला सामने आ गया है। इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। जांच के बाद ही लाभार्थियों को अनुदान राशि ट्रांसफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

योगी आदित्यनाथ बनें सीएम नंबर वन, ट्वीटर पर 27.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप पोजिशन किया हासिल

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला