चंद्रबाबू नायडू को ACB Court ने दिया 14 दिनों का रिमांड, स्किल डेवलपमेंट केस में CID ने किया था अरेस्ट

सीआईडी ने एक दिन पहले उनको स्किल डेवलपमेंट स्कैम में अरेस्ट किया था। एसीबी कोर्ट में सात घंटों की जिरह के बाद उनको 14 दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया।

Chandrababu Naidu remanded for 14 days: आंध्रा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एसीबी कोर्ट ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। सीआईडी ने एक दिन पहले उनको स्किल डेवलपमेंट स्कैम में अरेस्ट किया था। रविवार को कोर्ट में कस्टडी को लेकर बहस हुई। एसीबी कोर्ट में सात घंटों की जिरह के बाद उनको 14 दिनों के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। विजयवाड़ा एसीबी कोर्ट की जज जस्टिस हिमाबिंदु ने यह आदेश दिया। पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को राजमुंद्री सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

बस में आराम करते समय तड़के ही सीआईडी ने की गिरफ्तारी

Latest Videos

चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नंदयाला शहर में रैली करने के बाद शुक्रवार की रात में बस में आराम कर रहे थे। बस में आराम करते समय शनिवार को तड़के ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद उनको वहां गिरफ्तार किया गया। उन्हें गैर-जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया गया। नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में CID (Criminal Investigation Department) ने गिरफ्तार किया था।

दो साल पहले दर्ज हुए एक केस में हुए अरेस्ट

चंद्रबाबू नायडू को जिस केस में अरेस्ट किया गया है, उस केस में 2021 में पहली बार एफआईआर हुआ था। सीआईडी के अधिकारी गिरफ्तार करने के बाद नायडू को मेडिकल टेस्ट के लिए नानदयाल हॉस्पिटल ले गए। सीआईडी ने CrPC की धारा 50 (1) (2) के तहत चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। नायडू पर कौशल विकास परियोजना में 371 करोड़ रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है।

सीआईडी ने कहा-नहीं कर रहे जांच में सहयोग

आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआईडी ने कहा कि 73 वर्षीय पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, जांच में असहयोग कर रहे हैं। पूछताछ में असहयोग करते हुए कोई भी प्रश्न का जवाब नहीं दे रहे हैं और साफ-साफ कह रहे हैं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। रिमांड रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि नायडू को नांदयाल से अरेस्ट कर विजयवाड़ा कोर्ट में पेश करने के लिए हेलीकॉप्टर से लाने की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद उनको सड़क मार्ग से लाया गया। यहां जगह-जगह पर कार्यकर्ता अवरोध पैदा कर रहे थो और पुलिस अधिकारियों को डरा-धमका रहे थे।

यह भी पढ़ें:

G20 Summit 2023 में पहुंचे यूके के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के दो फोटोज जिनकी हो रही सबसे अधिक तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025