G20 Summit 2023 में पहुंचे यूके के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के दो फोटोज जिनकी हो रही सबसे अधिक तारीफ

Published : Sep 10, 2023, 03:30 PM ISTUpdated : Sep 10, 2023, 04:35 PM IST
Rishai Sunak

सार

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी व्यवसायी पत्नी अक्षता मूर्ति जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे।

G20 Summit 2023 में पहुंचे विदेशी मेहमानों और वर्ल्ड लीडर्स में सबसे अधिक तारीफ यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति बटोर रहे। शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर एक सक्सेसफुल और हैपी युगल की तरह अक्षतामूर्ति अपने पति ऋषि की टाई सही करने वाला फोटो हो या रविवार को अक्षरधाम मंदिर में परंपरागत रूप से पहुंचे इस युगल का फोटो, हर एक फोटो सराहना पाने के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़े संस्कारों को दर्शाने वाले कमेंट पा रहा।

अक्षरधाम मंदिर पहुंचे अक्षतामूर्ति और यूके पीएम ऋषि सुनक

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने रविवार सुबह पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा की। सुनक और उनकी पत्नी अक्षता अक्षरधाम मंदिर में करीब एक घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे भक्तिभाव से पूजा की। मंदिर में पारंपरिक हिंदू तरीके से स्वागत किया गया, सुनक और मूर्ति को मंदिर में 'आरती' करते देखा गया। उन्होंने श्री नीलकंठ वर्णी महाराज की मूर्ति पर अभिषेक भी किया और विश्व शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की। अक्षरधाम मंदिर पहुंचने के बाद ऋषि सुनक ने कहा: मैं और मेरी पत्नी आज सुबह दर्शन और पूजा के लिए स्वामीनारायण अक्षरधाम जाकर प्रसन्न हुए। हम इस मंदिर की सुंदरता और इसके शांति, सद्भाव और एक बेहतर इंसान बनने के सार्वभौमिक संदेश से चकित थे। यह केवल एक पूजा का जगह नहीं है बल्कि एक मील का पत्थर है, जो भारत के मूल्यों, संस्कृति और दुनिया में योगदान को भी चित्रित करता है।

 

 

 

टाई ठीक करते हुए फोटो भी हुई थी वायरल

दरअसल, शुक्रवार को पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षतामूर्ति नई दिल्ली पहुंचे थे। अक्षता, इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति और लेखिका सुधामूर्ति की बेटी हैं। उनकी शादी ब्रिटिश इंडियन ऋषि सुनक से हुई है। यूके का पीएम बनने के बाद नई दिल्ली पहली बार पहुंचे ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षतामूर्ति की केमिस्ट्री की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। एक भारतीय जोड़े की तरह दोनों एकसाथ हर वक्त देखे गए। यहां आने पर दोनों की एक फोटो वायरल हुई जिसमें अक्षता अपने पति ऋषि की टाई को सेट करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:

इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए MoU साइन: जानिए चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना का कैसे बनेगा विकल्प

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच
पैसेंजर्स ने सुनाई IndiGo से मिले दर्द की कहानीः फ्लाइट कैंसिल-स्टाफ ने बंद कर ली खिड़की