G20 Summit 2023: इस गलती की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा, फिर हुई ये बात

Published : Sep 10, 2023, 01:56 PM IST
US President Joe Biden in delhi

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के काफिल की एक कार के ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया। वह कार लेकर ताज होटल में घुस गया था।

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) संपन्न हो गया है। सम्मेलन के लिए दिल्ली में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके। निगरानी इस कदर कड़ी थी कि एक भी कार पहले से प्लान किए गए रूट से नहीं भटके, लेकिन ऐसा हो गया। ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिल में चल रही एक कार के ड्राइवर ने किया। इस वजह से पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर ने अपनी पहचान बताई। उसने बताया कि किस तरह उससे गलती हो गई है तब जाकर उसे छोड़ा गया।

बाइडेन के काफिले की एक कार ताज होटल में चली गई थी। उस होटल में UAE के राष्ट्रपति ठहरे हुए थे। उस कार को वहां नहीं जाना था। कार देखते ही सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए और ड्राइवर को रोककर उसे हिरासत में ले लिया। ड्राइवर से पुलिस के अधिकारी ने पूछताछ की।

स्टिकर लगी कार देख एक्शन में आए सुरक्षा अधिकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की एक कार ताज होटल में घुस गई। यहां संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ठहरे हुए थे। कार पर कई स्टिकर लगे हुए थे। उसे देख मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों एक्शन में आए और ड्राइवर को पकड़ लिया।

ड्राइवर को जाना था आईटीसी मौर्य पहुंच गया ताज

पूछताछ करने पर कार के ड्राइवर ने कहा कि उसे सुबह 9.30 बजे आईटीसी मौर्य पहुंचना था, जहां बाइडेन ठहरे हुए थे। उसे एक व्यापारी को ताज होटल में छोड़ना था। इस वजह से वह ताज होटल में चला गया। व्यापारी कार में लोधी एस्टेट क्षेत्र में सवार हुए थे। डाइवर ने बताया कि उसे प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद ड्राइवर को रिहा किया गया। उस कार को काफिले से हटा दिया गया।

PREV

Recommended Stories

Vande Mataram: प्रियंका गांधी बोलीं, इस महामंत्र को विवादित कर आप बहुत बड़ा पाप कर रहे
जिन्ना के 'मुन्ना' को भी वंदे मातरम से दिक्कत, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा