G20 Summit 2023: इस गलती की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा, फिर हुई ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के काफिल की एक कार के ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया। वह कार लेकर ताज होटल में घुस गया था।

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) संपन्न हो गया है। सम्मेलन के लिए दिल्ली में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके। निगरानी इस कदर कड़ी थी कि एक भी कार पहले से प्लान किए गए रूट से नहीं भटके, लेकिन ऐसा हो गया। ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिल में चल रही एक कार के ड्राइवर ने किया। इस वजह से पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर ने अपनी पहचान बताई। उसने बताया कि किस तरह उससे गलती हो गई है तब जाकर उसे छोड़ा गया।

बाइडेन के काफिले की एक कार ताज होटल में चली गई थी। उस होटल में UAE के राष्ट्रपति ठहरे हुए थे। उस कार को वहां नहीं जाना था। कार देखते ही सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए और ड्राइवर को रोककर उसे हिरासत में ले लिया। ड्राइवर से पुलिस के अधिकारी ने पूछताछ की।

Latest Videos

स्टिकर लगी कार देख एक्शन में आए सुरक्षा अधिकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की एक कार ताज होटल में घुस गई। यहां संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ठहरे हुए थे। कार पर कई स्टिकर लगे हुए थे। उसे देख मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों एक्शन में आए और ड्राइवर को पकड़ लिया।

ड्राइवर को जाना था आईटीसी मौर्य पहुंच गया ताज

पूछताछ करने पर कार के ड्राइवर ने कहा कि उसे सुबह 9.30 बजे आईटीसी मौर्य पहुंचना था, जहां बाइडेन ठहरे हुए थे। उसे एक व्यापारी को ताज होटल में छोड़ना था। इस वजह से वह ताज होटल में चला गया। व्यापारी कार में लोधी एस्टेट क्षेत्र में सवार हुए थे। डाइवर ने बताया कि उसे प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद ड्राइवर को रिहा किया गया। उस कार को काफिले से हटा दिया गया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh