G20 Summit 2023: ‘स्वस्ति अस्तु विश्वस्य’ इस मंगल कामना के साथ नरेंद्र मोदी ने किया सम्मेलन का समापन

Published : Sep 10, 2023, 02:38 PM ISTUpdated : Sep 10, 2023, 02:44 PM IST
PM Modi and Joe Biden

सार

नई दिल्ली में आयोजित 18वें जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वस्ति अस्तु विश्वस्य’ की मंगल कामना के साथ की।

नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित 18वें जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) का समापन हो गया है। यूक्रेन जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में शांति की कामना के साथ सम्मेलन का समापन किया।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के पास नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है। अभी ढाई महीने बाकी हैं। इन दो दिनों में आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं। सुक्षाव दिए हैं। बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं उनको भी एक बार देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में जी20 का एक वर्चुअल सेशन और रखें।"

 

 

उन्होंने कहा, "उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इन सबकी डिटेल्स हमारी टीम आप सबके साथ शेयर करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे। इसी के साथ मैं जी20 समिट के समापन की घोषणा करता हूं। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का रोडमैप सुखद हो। ‘स्वस्ति अस्तु विश्वस्य’यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगल कामना के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।"

ब्राजील ने G20 की अध्यक्षता संभाली

नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति को बधाई दी। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने जी20 की अध्यक्षता संभालने के बाद पीएम मोदी को "जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य" के लिए भी बधाई दी।

 

 

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: इस गलती की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा, फिर हुई ये बात

नरेंद्र मोदी ने शेयर की पहले दिन की झलकियां

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन की झलकियों वाला वीडियो शेयर किया। तीन मिनट के वीडियो में जी20 शिखर सम्मेलन से लेकर राष्ट्रपति द्वारा दिए गए रात्रिभोज के खास पलों को संजोया गया था।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बाइडेन से कराया नीतीश का परिचय, देखें G20 डिनर की खास तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच