चंद्रपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024, कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर की बंपर जीत

CHANDRAPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट बड़े अंतर से हार गई है। यहां से कांग्रेस की प्रतिभा सुरेश धानोरकर ने भाजपा के सुधीर मुंगंटीवार को करारी हार दी।

चंद्रपुर.  CHANDRAPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट बड़े अंतर से हार गई है। यहां से कांग्रेस की प्रतिभा सुरेश धानोरकर (Dhanorkar Pratibha Suresh Alias Balubhau ने भाजपा के सुधीर मुंगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) को करारी हार दी।

चंद्रपुर सीट पर प्रतिभा सुरेश धानोरकर को 718410 वोट मिले तो वहीं भाजपा के सुधीर मुंगंटीवार को 458004 वोट ही मिले। वह 260406 वोटों से यह चुनाव हार गए।

Latest Videos

चंद्रपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- बालूभाऊ उर्फ ​​सुरेश नारायण धानोरकर (INC) ने 2019 का लोकसभा चुनाव जीता

- ​​सुरेश नारायण धानोरकर के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 13 करोड़ थी, केस 5 था

- चंद्रपुर की पब्लिक ने 2014 में BJP के अहीर हंसराज गंगाराम को बनाया था विनर

- 10वीं तक पढ़े हंसराज गंगाराम के पास 2014 में 1cr. की प्रॉपर्टी थी, केस 11 था

- 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अहीर हंसराज गंगाराम विजय बने थे

- हंसराज गंगाराम ने 2009 में अपनी कुल प्रॉपर्टी की कीमत 80 लाख बताई थी

- 2009 के लोकसभा इलेक्शन में 10वीं पास हंसराज के ऊपर कुल 30 केस दर्ज था

- भाजपा प्रत्याशी अहीर हंसराज गंगाराम को 2004 में मिला था जीत का आर्शीवाद

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चंद्रपुर सीट पर 1910188 वोटर, जबकि 2014 में 1753690 वोटर थे। कांग्रेस उम्मीदवार बालूभाऊ अलियास सुरेश नारायण धानोरकर को 2019 में जनता ने 559507 वोट देकर सांसद बनाया। हारने वाले बीजेपी उम्मीदवार अहीर हंसराज गंगाराम को 514744 वोट मिला था। हार का अंतर 44763 वोट था। वहीं, 2014 के चुनाव में चंद्रपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार अहीर हंसराज गंगाराम विजयी बने थे। उन्हें 508049 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार देवताले संजय वामनराव को 271780 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live