Telangana: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस डिरेल, हैदराबाद से चेन्नई जा रही थी ट्रेन

Published : Jan 10, 2024, 12:00 PM IST
charminar express

सार

तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन के पास हाल्टिंग प्रोसेस के दौरान चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में करीब 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। 

Charminar Express Derailed. हैदराबाद से चेन्नई जा रही चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई। इस घटना में करीब 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह दुर्घटना बुधवार की सुबह करीब 7 बजे हुई, जब चारमीनार एक्सप्रेस नामपल्ली स्टेशन के पास हाल्टिंग प्रक्रिया से गुजर रही थी। उस वक्त दरवाजे के पास खड़े पांच लोगों को चोटें लगी हैं। इस हादसे में किसी तरह के और नुकसान होने की सूचना नहीं है।

प्लेटफार्म से टकराई बोगियां

दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार पटरी से डिब्बे उतर गए और उस वक्त जो लोग ट्रेन के दरवाजों के पास खड़े थे, उन्हें ही मामूली चोट लगी है। सभी घायलों को रेलवे के हॉस्पिटल में भेजकर ईलाज कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ट्रेन रूकने की प्रक्रिया में थी, उसी वक्त कुछ बोगियां प्लेटफार्म से टकरा गईं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में न तो किसी को गंभीर चोट लगी है और न ही कोई कैजुअल्टी सामने आई है।

रेलवे ने मामले की जांच शुरू की

जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की तत्काल जांच की जा रही है। घटना के बाद नामपल्ली रेलवे स्टेशन से कई ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है। कुछ गाड़ियों को रद्द भी कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए काम तेज कर दिया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जा सके।

यह भी पढ़ें

मणिपुर हिंसा: जानें क्यों नहीं मिल पा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को परमिशन?

PREV

Recommended Stories

RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?