पत्र पढ़कर उसके साथ यौन उत्पीड़न की वजह से उसकी मानसिक स्थितियों को समझा जा सकता है। किशोरी किस मानसिक दौर से गुजर रही थी उसका अंदाजा उसके परिवार को भी नहीं था। कमरे में मिले नोट में किशोरी ने यह भी कहा कि स्कूल सुरक्षित नहीं है और शिक्षकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
चेन्नई। चेन्नई (Chhenai) में एक 11वीं क्लास की छात्रा ने सुसाइड (Class 11th student suicide) कर लिया है। छात्रा के दिल दहलाने वाले सुसाइड नोट (Emotional suicide note of Girl) ने समाज का विकृत चेहरा सामने ला दिया है। सुसाइड करने के पहले युवती ने लिखा है कि एक लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित रह सकती है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने आनन फानन में एक युवक को अरेस्ट किया जिस पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा। हालांकि, पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि किशोरी को स्कूल या कहीं और भी दूसरे लोग तो नहीं परेशान कर रहे थे।
यह है पूरा घटनाक्रम
चेन्नई के बाहरी इलाके मंगडु की रहने वाली 11वीं क्लास की एक छात्रा ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। शनिवार को हुए इस वारदात की जानकारी लोगों व परिजन को तब हुई जब उसकी मां बाजार से लौटी। मृतका की मां के अनुसार कमरा अंदर से बंद था। कमरा तोड़कर पुलिस ने शव को निकाला।
किशोरी के पास मिला सुसाइड नोट
किशोरी के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में कहा गया है कि एक लड़की केवल मां के गर्भ और कब्र में सुरक्षित होती है। पत्र में लड़की ने अपने अकथनीय दर्द और हताशा को प्रकट किया है। पत्र पढ़कर उसके साथ यौन उत्पीड़न की वजह से उसकी मानसिक स्थितियों को समझा जा सकता है। किशोरी किस मानसिक दौर से गुजर रही थी उसका अंदाजा उसके परिवार को भी नहीं था। कमरे में मिले नोट में किशोरी ने यह भी कहा कि स्कूल सुरक्षित नहीं है और शिक्षकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उसने लिखा कि वह मानसिक प्रताड़ना के कारण न तो पढ़ पा रही थी और न ही सो पा रही थी। स्कूली छात्रा ने लिखा, "हर माता-पिता को अपने बच्चों और बेटों को (लड़कियों का सम्मान करना) सिखाना चाहिए।"
पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं लड़की को और लोगों ने परेशान तो नहीं किया। दरअसल, किशोरी का सुसाइड नोट, यौन उत्पीड़न बंद करो और "जस्टिस फॉर मी" के साथ समाप्त हुआ है। इसमें तीन संभावित उत्पीड़कों रिश्तेदार, शिक्षक का भी उल्लेख किया गया है।
पुलिस ने किशोरी के कथित दोस्त को किया अरेस्ट
चेन्नई पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके मंगडु में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा की आत्महत्या से मौत के बाद पोक्सो (POCSO) के तहत एक 21 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक ने कबूल किया है कि उसने नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पिछले दो हफ्तों से वह उसे परेशान और प्रताड़ित कर रहा था। हमें गंदे संदेश और तस्वीरों के आदान-प्रदान का पता चला है। इस सब से पहले आठ महीने तक उनके बीच अच्छे दोस्ताना संबंध थे। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया।
दोनों में थी पहले से दोस्ती
तीन साल पहले जब लड़की 8वीं कक्षा में थी, तब लड़का उसी स्कूल में 11वीं कक्षा में था। वह बाद में एक बालिका विद्यालय चली गई लेकिन दोनों इंस्टाग्राम पर दोस्त बन गए।
कुछ हफ्तों में यौन उत्पीड़न की वजह चार सुसाइड
चेन्नई में पिछले कुछ हफ्तों में कथित यौन उत्पीड़न के कारण आत्महत्या से चार और मौतें हुई हैं। इन चार मामलों में दो मामलों में तो आरोपी शिक्षक ही रहे हैं।
सीएम स्टालिन भी हैं बढ़ रहे मामलों से व्यथित
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाल ही में एक वीडियो संदेश डाला जिसमें कहा गया था कि लोगों की मौत मुझे परेशान करती है। उन्होंने लोगों से विशेषकर युवाओं से ऐसा कोई भी कदम उठाने से परहेज करने की अपील की है। उन्होंने पीड़ित लड़कियों से साहसपूर्वक ऐसे अपराधियों की रिपोर्ट करने की बात कही। कहा कि सुनिश्चित करें कि ऐसे अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाए और उनको सजा दिलाई जा सके।
यह भी पढ़ें:
ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा