संसद में होगी ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, PM मोदी और सांसद होंगे शामिल, बॉक्स ऑफिस पर भी जारी धमाल

Chhaava screening in Parliament: संसद में ‘छावा’ (Chhaava) की स्पेशल स्क्रीनिंग में PM मोदी और सांसद होंगे शामिल। विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक ₹583.35 करोड़ कमा चुकी है।

 

Chhaava screening in Parliament: संसद भवन (Parliament) में मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) पर बनी हिंदी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) की विशेष स्क्रीनिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय मंत्री और सांसद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी शामिल हैं, संसद में उपस्थित रहेगी। इस बीच, फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक भारत में ₹583.35 करोड़ कमा चुकी है।

संसद में ‘छावा’ की विशेष स्क्रीनिंग

संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम (Balayogi Auditorium) में गुरुवार को फिल्म ‘छावा’की स्क्रीनिंग होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है। फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्की कौशल सहित पूरी कास्ट और क्रू भी इस स्पेशल शो में मौजूद रहेगी।

Latest Videos

PM मोदी पहले भी कर चुके हैं फिल्म की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी इस फिल्म की तारीफ की थी। 21 फरवरी को अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि इन दिनों ‘छावा’ की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज के शौर्य को इस रूप में प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण कदम है।

इससे पहले, दिसंबर 2024 में भी संसद में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की स्क्रीनिंग की गई थी जिसमें गोधरा कांड (Godhra Incident) की कहानी दिखाई गई थी।

बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का जलवा

फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और तब से यह जबरदस्त कमाई कर रही है। रविवार (IPL 2025 के बड़े मैच के बावजूद) फिल्म ने ₹4.8 करोड़ कमाए। भारत में अब तक कुल कलेक्शन ₹583.35 करोड़ पहुंचा। ग्लोबल कलेक्शन ₹780 करोड़, जिसमें ₹90.50 करोड़ ओवरसीज से आए। रविवार को हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.85% रही।

फिल्म ‘छावा’ क्यों है खास?

‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म उनकी वीरता और बलिदान को दिखाती है। संसद में इस फिल्म की स्क्रीनिंग को संभाजी महाराज के योगदान के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'