MPs Salary increased: सरकार ने सांसदों की सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी की। अब 1.24 लाख रुपये मासिक वेतन, 2,500 रुपये दैनिक भत्ता और 31,000 रुपये पेंशन मिलेगी। जानिए सांसदों को मिलने वाली सभी सुविधाएं।
MPs Salary increased: केंद्र सरकार ने लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के सांसदों (MPs) की सैलरी, भत्ते और पेंशन (Pension) में बढ़ोतरी की है। नए नियम 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होंगे। सांसदों की सैलरी 1 लाख से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं दैनिक भत्ता (Daily Allowance) और पेंशन भी बढ़ा दिए गए हैं।
केंद्र सरकार ने सोमवार को जारी अधिसूचना (Gazette Notification) में सांसदों की सैलरी, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की। लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की मासिक सैलरी अब 1.24 लाख रुपये होगी, जो पहले 1 लाख रुपये थी।
2018 में हुए संशोधन के तहत सांसदों को विभिन्न भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं, जो अब और बढ़ जाएंगी:
सांसदों को दिल्ली में सरकारी आवास (Government Accommodation) मिलता है। उनकी सीनियरिटी के आधार पर बंगला, अपार्टमेंट या हॉस्टल उपलब्ध कराया जाता है। जो सांसद सरकारी आवास नहीं लेते, उन्हें हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) दिया जाता है।
2018 के बाद यह पहली बार है जब सांसदों की सैलरी में संशोधन किया गया है। महंगाई (Inflation) और जीवनयापन की लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।