Chhattisgarh Assembly Polls: कितना बढ़ा बीजेपी का वोट शेयर, कितनी पीछे रह गई कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा उलटफेर किया है और भूपेश बघेल की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है। बीजेपी की इस जीत में वोट शेयर का सबसे बड़ा हाथ है।

 

BJP Vote Share Chhattisgarh. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत में वोट शेयरिंग का बड़ा योगदान है। राज्य में बीजेपी ने बड़ी उछाल दर्ज करते हुए 46.27 प्रतिशत वोटों पर कब्जा किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी 42.23 प्रतिशत वोटों के साथ बीजेपी से पिछड़ गई। चुनाव आयोग का डाटा बताता है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में वोटों का शेयर जिस पार्टी के पक्ष में गया, उसकी सरकार बनने जा रही है। यही वजह है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 54 सीटें जीत ली जबकि कांग्रेस पार्टी 35 सीटों तक ही पहुंच पाई।

90 सीटों पर 1,118 प्रत्याशियों ने लड़े चुनाव

Latest Videos

छत्तीसगढ़ राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर 1,118 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोटिंग की गई। पहले फेज में 7 नवंबर को वोट डाले गए जिसमें 223 कैंडिडेट सामने थे। वहीं 17 नवंबर को दूसरे फेज में 958 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हुआ। राज्य में मुख्य मुकाबाल कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा। जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी ने भी किस्मत आजमाया। इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्ट और हमार राज पार्टी के साथ लेफ्ट पार्टियों ने भी चुनाव में हिस्सा लिया।

भूपेश बघेल पर लगे थे आरोप

बीजेपी ने अपने चुनावों के दौरान कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया। बघेल पर महादेव बेटिंग एप से 500 करोड़ रुपए पाने का आरोप लगा और वे पाटन सीट से किसी तरह जीतने में कामयाब रहे। बीजेपी ने भूपेश बघेल के सामने उनके ही भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया था और भूपेश 19,723 मतों से जीतने में कामयाब रहे। बीजेपी के सीएम कैंडिडेट रमन सिंह भी चुनाव जीत गए हैं। रमन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बड़ी जीत दर्ज की है और करीब 45 हजार वोटों से गिरीश देवांगन को हराया है। रायपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है। रायपुर की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें

Assembly Polls 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में BJP से हार पर क्या बोले राहुल गांधी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM