Chhattisgarh Exit Poll 2023: भूपेश बघेल का जादू, एग्जिट पोल में बनती दिख रही कांग्रेस की सरकार

Published : Nov 30, 2023, 06:02 PM ISTUpdated : Nov 30, 2023, 08:10 PM IST
Chhattisgarh Election 2023

सार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के रिजल्ट तो 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे अब सामने हैं। छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती दिख रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी टक्कर दी है।

Chhattisgarh Assembly Exit Poll. छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल नतीजे आ गए है। राज्य में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में भाजपा ने शानदार वापसी की है और पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। लेकिन एग्जिट पोल के नतीज बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी की दोबारा वापसी हो रही है। जबकि बीजेपी बराबर की टक्कर दे रही है। यह भी हो सकता है कि राज्य में किसी को बहुमत न मिले और गठबंधन की सरकार बनानी पड़े।

Chhattisgarh Exit Poll 2023: क्या कहते हैं ताजा आंकड़े

किसने किया एग्जिट पोलबीजेपी को कितनी सीटेंकांग्रेस को कितनी सीटें अन्य को कितनी सीटें
आज तक-एक्सिस माय इंडिया36-4640-5001-05
सी वोटर41-5336-4101-05
मैट्रिज44-5234-4201-02
टुडेज-चाणक्य25-4149-6500-00

 

क्या है छत्तीसगढ़ राज्य का चुनावी डाटा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 कुल दो चरणों में संपन्न कराया गया। पहले चरण में 40,78,681 मतदाताओं में से करीब 74 प्रतिशत वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं दूसरे चरण में 81 लाख से ज्यादा पुरूष और करीब 82 लाख महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। 684 थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी वोटिंग की है। माना जा रहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछली बार के चुनाव से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी। हालांकि कांग्रेस के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल पहले से ही जीत का दावा कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कब हुई वोटिंग-कब आएंगे नतीजे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए कुल दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग की गई है। 30 नवंबर को शाम करीब 6.30 बजे राज्य के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। वहीं राज्य के चुनावी परिणाम का ऐलान 03 दिसंबर को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में करीब 1 दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का पिटारा भी 3 दिसंबर को खुल जाएगा।

यह भी पढ़ें

छग चुनाव एग्जिट पोल 2023: क्या रहा पिछले सर्वे का नतीजा, रिजल्ट-अनुमानों के बीच कितनी दूरी

 

 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला
कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड साजिद सैफुल्लाह? अटैक में निकला पाकिस्तान का हाथ