एयरफोर्स के लिए 97 नए तेजस लड़ाकू विमान की होगी खरीदी, आर्मी को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर्स

Published : Nov 30, 2023, 04:56 PM ISTUpdated : Nov 30, 2023, 11:50 PM IST
Tejas Fighter Jet

सार

दोनों एयरक्रॉफ्ट्स को स्वदेशी तौर पर विकसित किया गया है। इस डील को करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये में फाइनल किए जाने की संभावना है।

Tejas aircraft and Prachand Helicopters: भारत डिफेंस के मोर्च पर लगातार मजबूत हो रहा है। भारतीय रक्षा पैनल ने 97 नए तेजस एयरक्राफ्ट्स और 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर्स को खरीदने की मंजूरी दी है। दोनों एयरक्रॉफ्ट्स को स्वदेशी तौर पर विकसित किया गया है। इस डील को करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये में फाइनल किए जाने की संभावना है।

एयरफोर्स के लिए तेजस और आर्मी के लिए हेलीकॉप्टर्स

तेजस मार्क 1-ए फाइटर जेट्स को इंडियन एयरफोर्स के लिए खरीदा जा रहा है। जबकि प्रचंड हेलीकॉप्टर्स को एयरफोर्स और आमीर् दोनों के लिए खरीदी की जाएगी। डिफेंस पैनल ने अतिरिक्त खरीदारी को भी मंजूरी दे दी है। अतिरिक्त मंजूरी के बाद पूरी डील अब लगभग दो लाख करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान है।

भारत के इतिहास में सबसे बड़ी स्वदेशी निर्माताओं से खरीदी

डिफेंस पैनल की मंजूरी के बाद अब डील पूरी तरह से फाइन हो गया तो यह भारतीय स्वदेशी निर्माताओं को मिलने वाला सबसे बड़ा आर्डर साबित होने जा रहा है। दरअसल, डिफेंस पैनल ने आवश्यकताओं पर खरीदी की मंजूरी दी है। डील को लेकर एक अनुमान लगाया गया है। लेकिन फाइनल डील साइन होने के बाद इसे डिफेंस कैबिनेट कमेटी के पास भेजा जाएगा। इस डील को कम से कम दस लाख में पूरा किया जाएगा।

सुखोई के अपग्रेड को भी मंजूरी

सुखोई Su-30 MKI विमान के एक बड़े अपग्रेड को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। IAF के पास 260 से अधिक Su-30 विमान हैं। इसका स्वदेशी अपग्रेड किया जाना है जिसमें स्वदेशी रडार, एवियोनिक्स और सब सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा।

प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स का पहला बैच बीते साल शामिल

प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों का पहला बैच पिछले साल वायुसेना और सेना में शामिल किया गया था। इसे एचएएल ने विकसित किया है। हेलीकॉप्टर में 5.8 टन वजनी ट्वीन इंजन हैं। यह मुख्य रूप से सियाचिन, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है। आईएएफ के पास वर्तमान में एचएएल रुद्र, अमेरिका निर्मित अपाचे और रूसी एमआई -35 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

कन्नूर विवि के कुलपति गोपीनाथ रवींद्रन की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा आरोप

PREV

Recommended Stories

श्रीलंका बाढ़ में भारतीय सेना ने पहली बार सैटेलाइट इंटरनेट से रची राहत की नई कहानी
Lionel Messi ने देखा अनंत अंबानी का Vantara, 4 दिन के टूर में फुटबॉलर ने क्या-क्या किया...