Chhawla rape case: सुप्रीम कोर्ट ने 3 आरोपियों को किया बरी, गैंगरेप के बाद 19 साल की लड़की की हुई थी हत्या

छावला गैंगरेप केस (Chhawla rape case) में तीन आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया। तीनों को फांसी की सजा मिली थी। उनपर 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगा था। 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में हुए छावला गैंगरेप केस (Chhawla rape case) में सोमवार को तीनों आरोपियों को बरी कर दिया। तीनों पर 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगा था। दिल्ली की एक कोर्ट ने तीनों को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा दी थी। हाईकोर्ट ने सजा को बरकरार रखा था। इसके बाद आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।  

सीजेआई यूयू ललित, एस रविन्द्र भट्ट और बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले की सुनवाई की थी। इस मामले में कोर्ट ने 6 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था। दिल्ली सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट से मांग की थी कि तीनों की फांसी की सजा जारी रखी जाए। वहीं, बचाव पक्ष की ओर से वकील सोनिया माथुर ने कहा था कि कोर्ट दोषियों में सुधार आने की संभावना पर विचार करे।

Latest Videos

क्या है मामला?
9 फरवरी 2012 को दिल्ली के छावला में रात को अपने ऑफिस से घर लौटने के दौरान 19 साल की एक लड़की को राहुल, रवि और विनोद नाम के तीन आरोपियों ने अगवा कर लिया था। आरोप है कि तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया और उसे यातनाएं दीं। उसे बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता के चेहरे और आंख में तेजाब डाल दिया गया। इसके साथ ही उसके शरीर को सिगरेट और गर्म लोहे से दागा गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। 14 फरवरी 2012 को पीड़िता की लाश हरियाणा के रेवाड़ी में मिली थी। पीड़िता छावला के कुतुब विहार में रहती थी।

यह भी पढ़ें- जारी रहेगा EWS कोटा, सुप्रीम कोर्ट की लगी मुहर, कहा- संविधान के खिलाफ नहीं गरीब सवर्णों को मिला आरक्षण

लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस को चश्मदीदों से सूचना मिली थी कि लड़की को लाल रंग की इंडिका कार में अगवा किया गया था। इसके बाद पुलिस ने कार और उसके मालिक राहुल को खोज निकाला। राहुल ने पूछताछ के दौरान अपने दो साथियों रिवा और विनोद के बारे में पुलिस को जानकारी दी। तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल लिया था। 

यह भी पढ़ें- विप्रो से भी ज्यादा अमीर है तिरुपति मंदिर, 2.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति, बैंकों में रखा 12.75 टन सोना

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस