चिदंबरम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, VCK के THIRUMAAVALAVAN THOL ने हासिल की बड़ी जीत, इतने अंतर से रहे विजयी

Published : Jun 04, 2024, 04:03 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 10:20 PM IST
CHIDAMBARAM

सार

Tamil Nadu की Chidambaram सीट पर VCK प्रत्याशी Thirumaavalavan Thol ने  AIADMK कैंडिडेट Chandrahasan M को 1 लाख के ज्यादा अंतर से शिकस्त दी है। 

CHIDAMBARAM Lok Sabha Election Result 2024: Tamil Nadu की Chidambaram सीट पर VCK प्रत्याशी Thirumaavalavan Thol ने AIADMK कैंडिडेट Chandrahasan M को 1 लाख के ज्यादा अंतर से शिकस्त दी है।

चिदंबरम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 में तमिलनाडु की चितंबरम सीट VCK की थी, विनर थे थिरुमावलवन थोल

- थिरुमावलवन थोल ने 2019 में अपनी कुल संपत्ती 92 लाख घोषित की थी, 3 केस

- 2014 का इलेक्शन रिजल्ट अन्ना द्रमुक के नाम था, एम. चंद्रकाशी बने थे विनर

- 2014 में एम. चंद्रकाशी के पास कुल प्रॉपर्टी 72 लाख रु. थी, कर्ज 20 लाख रु.

- 2009 में चिदंबरम सीट वीसीके पार्टी के प्रत्याशी थोल थिरुमावलवन ने जीता था

- थोल थिरुमावलवन ने 2009 में अपनी कुल संपत्ती 23 लाख बताई थी, केस 2 था

- चिदंबरम लोकसभा चुनाव 2004 का परिणाम PMK के ई. पोन्नुस्वामी ने जीता था

- ई. पोन्नुस्वामी के पास 2004 में कुल दौलत सिर्फ 4 लाख शो की थी, कर्ज 3 लाख

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चिदंबरम सीट पर 1480222 मतदाता थे, जबकि 2014 में मतदाता का आंकड़ा कुल 1366190 था। विदुथलाई चिरुथिगल काची के उम्मीदवार थिरुमावलवन थोल को 2019 में यहां की जनता ने अपना नेता चुना था। 500229 वोट पाकर थिरुमावलवन ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार चंद्रशेखर पी को मात दी थी। उन्हें 497010 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 3219 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में चिदंबरम सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की जीत हुई थी। विनर प्रत्याशी चंद्रकासी, एम को 429536 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले विदुथलाई चिरुथिगल काची के उम्मीदवार थिरुमावलवन, थोल को 301041 वोट मिला था।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?