'7 दिन में हलफनामा दो, नहीं तो देश से माफी मांगो', राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का सबसे बड़ा हमला

Published : Aug 17, 2025, 04:29 PM ISTUpdated : Aug 17, 2025, 06:36 PM IST
Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar

सार

वोट चोरी के आरोपों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। कहा है कि वह 7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। बार-बार झूठ बोलने से वह सत्य नहीं हो जाता।

Election Commission Press Conference: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने जवाब दिया। राहुल गांधी का नाम लिए बिना ज्ञानेश कुमार ने उनपर सबसे बड़ा हमला किया। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 7 दिन में आरोप लगाने वालों को हलफनामा देना होगा। अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो देश से माफी मांगें। बार-बार झूठ बोलने से वह सच नहीं हो जाता। सूरज पूर्व में ही उगता है। वे कोई सबूत नहीं दे पाए हैं।

मतदाताओं को अपराधी बताया जाए और चुनाव आयोग शांत रहे, संभव नहीं

ज्ञानेश कुमार ने कहा, "दुनिया की सबसे बड़ी मतदाता सूची हमारे पास है। लगभग 90-100 करोड़ के बीच मतदाता हैं। सबसे बड़ी मतदाता सूची, सबसे बड़े चुनाव कर्मियों की फौज, सबसे ज्यादा मतदान करने वाले लोगों की संख्या और इन सबके सामने ये कहना कि अगर मतदाता सूची में आपका नाम एक बार और है तो आपने दो बार मतदान किया होगा और कानूनी अपराध किया होगा। मेरे सारे मतदाताओं को अपराधी बनाना और चुनाव आयोग शांत रहे, संभव नहीं। हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी। तीसरा विकल्प नहीं है। अगर 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो इसका अर्थ है कि ये सारे आरोप निराधार हैं। हमारे मतदाताओं को ये कहना कि वो फर्जी हैं, जो भी इस बात को बोल रहा है उसको माफी मांगनी चाहिए।"

 

 

यह भी पढ़ें- वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा- कुछ नेता हमारे कंधे पर बंदूक रख कर रहे राजनीति

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट बनी। समय रहते जब ड्राफ्ट सूची थी तो दावे और आपत्ति क्यों नहीं जमा कराए गए। जब रिजल्ट निकल आया तब याद आया कि ये गलत था। एक भी मतदाता का नाम, सबूत सहित, आज तक महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त को नहीं मिला। चुनाव हुए आठ महीने हो गए। क्यों नहीं कोर्ट में चुनावी याचिका दायर की गई। फिर एक बात ये कही गई कि आखिरी घंटे में इतना मतदान कैसे? अगर 10 घंटे मतदान होता है तो हर घंटे 10 फीसदी का औसत होता है। आखिरी घंटे में 10 फीसदी से कम मतदान हुआ तो ये बात कैसे कही जा रही है। ऐसा नहीं होता कि किसी भी बात को आप 10 बार बोलते हैं, 20 बार बोलते हैं तो सच हो जाता है। सच सच होता है और सूरज पूरब में ही उगता है किसी के कहने से पश्चिम में नहीं।”

राहुल गांधी ने लगाया है वोट चोरी का आरोप

बता दें कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। 7 अगस्त को उन्होंने नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों में धांधली की। मतदाता सूचियों में फर्जी नाम जोड़े। कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा की मतदाता सूची दिखाकर कहा कि 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख से अधिक वोटों की चोरी हुई। 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता मिले।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video