तेलंगाना के CM ने PM को दिया जवाब, भाषणबाजी बहुत होती है, लेकिन देश में कोई खुश नहीं, हालत बिगड़ती जा रही

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर पटलवार करते हुए कहा कि भाषणबाजी बहुत होती है, लेकिन देश में कोई खुश नहीं है। स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2022 12:38 PM IST / Updated: May 26 2022, 06:16 PM IST

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को एक सभा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) पर परिवारवाद को लेकर हमला किया। चंद्रशेखर राव ने भी पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि देश में भाषणबाजी बहुत होती है, लेकिन कोई खुश नहीं है। स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। 

चंद्रशेखर राव ने कहा कि एक तरफ हम आजादी के 75 साल पूरा होने का महोत्सव मना रहे हैं। दूसरी ओर स्थिति यह है कि देश बिजली संकट से जूझ रहा है। लोग पीने के पानी की कमी से परेशान हैं। किसानों को सिंचाई की पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह क्या है? सरकार कांग्रेस का बने, कांग्रेस के बिना बने, बीजेपी का बने या किसका बनेगा यह महत्वपूर्ण बात नहीं है। एक उज्जवल हिंदुस्तान बनेगा, मैं इतना कह सकता हूं। उज्जवल हिंदुस्तान बनाने की दिशा में हमें प्रयास करना चाहिए। देश को पॉजिटिव दिशा में ले जाने की बात होनी चाहिए।

Latest Videos

देश में कोई खुश नहीं 
सीएम ने कहा कि हमारे साथ जो देश आजाद हुए वो काफी आगे निकल चुके हैं। हम जहां थे, वहां रह गए। आज देश में कोई खुश नहीं है। किसान, दलित और आदिवासी खुश नहीं हैं तो कौन खुश है? दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। भाषणबाजी तो बहुत होती है। वादे बहुत किये जाते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उद्योग बंद हो रहे हैं। डीजीपी गिर रहा है। मुद्रास्फीति काफी अधिक बढ़ गई है। आज रुपया जितना गिर गया है इतना इतिहास में कभी नहीं गिरा। डॉलर के मुकाबले में इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- ISB हैदराबाद में नरेंद्र मोदी ने कहा- पहले थी राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी, आज देश में लगातार हो रहा रिफॉर्म

नरेंद्र मोदी ने कहा था- लोकतंत्र की दुश्मन हैं परिवारवादी पार्टियां 
बता दें कि हैदराबाद में नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की दुश्मन हैं। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि इन पार्टियों को गरीबों की परवाह नहीं है। उनकी राजनीति इस बात पर केंद्रित है कि एक परिवार कैसे सत्ता में रह सकता है और जितना हो सके लूट सकता है। तेलंगाना के लिए संघर्ष इसलिए नहीं किया गया था कि एक परिवार हर संभव तरीका अपनाकर सत्ता में बना रहे।

यह भी पढ़ें- लोकतंत्र की दुश्मन हैं परिवारवादी पार्टियां, नहीं करतीं गरीबों की परवाह, तिजोरी भरना ही इनका काम: नरेंद्र मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts