चिक्कोडी लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, कांग्रेस की प्रियंका जराकिहोली ने दी बीजेपी के अन्नासाहेब शंकर जोल्ले को हराया

Published : Jun 04, 2024, 03:15 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 07:59 PM IST
CHIKKODI-Lok-Sabha-Election-2024-Result

सार

CHIKKODI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की चिक्कोडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के अन्नासाहेब शंकर जोल्ले (Annasaheb Shankar Jolle) को हार का सामना करना पड़ा है। 

CHIKKODI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की चिक्कोडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के अन्नासाहेब शंकर जोल्ले (Annasaheb Shankar Jolle) को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट  से कांग्रेस की प्रियंका जराकिहोली (Priyanka Jarkiholi) ने बडी जीत दर्ज की है। प्रियंका को यहां से कुल 713461 वोट मिले हैं, जबकि जोल्ले को 622627 वोट। तीसरे नंबर पर है निर्दलीय उम्मीदवार KALLOLIKAR SHAMBHU KRISHNA, जिन्हें 25466 वोट मिले हैं।


चिक्कोडी लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े…
- चिक्कोडी लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के अन्नासाहेब शंकर जोले हुए विनर
- अन्नासाहेब शंकर ने 2019 में कुल प्रॉपर्टी 34 करोड़, कर्ज 19 करोड़ शो की थी
- 2014 का चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में था, विनर थे प्रकाश बबन्ना हुक्केरी
- 12वीं तक पढ़े प्रकाश बबन्ना हुक्केरी के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी 7 करोड़ थी
- 2009 में चिक्कोडी सीट पर बीजेपी के कट्टी रमेश विश्वनाथ ने किया था कब्जा
- कट्टी रमेश विश्वनाथ ने 2009 में अपनी कुल दौलत 2 करोड़ रु. शो की थी
- 2004 के इलेक्शन में यह सीट बीजेपी प्रत्याशी जिगाजिनागी रमेश चंदप्पा की थी
- 2004 में जिगाजिनागी रमेश चंदप्पा के पास प्रॉपर्टी 54 लाख थी, कर्ज 75 हजार

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चिक्कोडी सीट पर 1612556 मतदाता थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1442206 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अन्नासाहेब शंकर जोले को 2019 के इलेक्शन में चिक्कोडी की जनता ने अपना नेता चुना था। शंकर को 645017 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश बबन्ना हुक्केरी को 526140 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में चिक्कोडी सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। उम्मीदवार प्रकाश बबन्ना हुक्केरी 474373 वोट पाकर बीजेपी को हराया था। कट्टी रमेश विश्वनाथ को 471370 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 3003 वोट था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला