चिक्कोडी लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, कांग्रेस की प्रियंका जराकिहोली ने दी बीजेपी के अन्नासाहेब शंकर जोल्ले को हराया

CHIKKODI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की चिक्कोडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के अन्नासाहेब शंकर जोल्ले (Annasaheb Shankar Jolle) को हार का सामना करना पड़ा है।

 

CHIKKODI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की चिक्कोडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के अन्नासाहेब शंकर जोल्ले (Annasaheb Shankar Jolle) को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट  से कांग्रेस की प्रियंका जराकिहोली (Priyanka Jarkiholi) ने बडी जीत दर्ज की है। प्रियंका को यहां से कुल 713461 वोट मिले हैं, जबकि जोल्ले को 622627 वोट। तीसरे नंबर पर है निर्दलीय उम्मीदवार KALLOLIKAR SHAMBHU KRISHNA, जिन्हें 25466 वोट मिले हैं।


चिक्कोडी लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े…
- चिक्कोडी लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के अन्नासाहेब शंकर जोले हुए विनर
- अन्नासाहेब शंकर ने 2019 में कुल प्रॉपर्टी 34 करोड़, कर्ज 19 करोड़ शो की थी
- 2014 का चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में था, विनर थे प्रकाश बबन्ना हुक्केरी
- 12वीं तक पढ़े प्रकाश बबन्ना हुक्केरी के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी 7 करोड़ थी
- 2009 में चिक्कोडी सीट पर बीजेपी के कट्टी रमेश विश्वनाथ ने किया था कब्जा
- कट्टी रमेश विश्वनाथ ने 2009 में अपनी कुल दौलत 2 करोड़ रु. शो की थी
- 2004 के इलेक्शन में यह सीट बीजेपी प्रत्याशी जिगाजिनागी रमेश चंदप्पा की थी
- 2004 में जिगाजिनागी रमेश चंदप्पा के पास प्रॉपर्टी 54 लाख थी, कर्ज 75 हजार

Latest Videos

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चिक्कोडी सीट पर 1612556 मतदाता थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1442206 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अन्नासाहेब शंकर जोले को 2019 के इलेक्शन में चिक्कोडी की जनता ने अपना नेता चुना था। शंकर को 645017 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश बबन्ना हुक्केरी को 526140 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में चिक्कोडी सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। उम्मीदवार प्रकाश बबन्ना हुक्केरी 474373 वोट पाकर बीजेपी को हराया था। कट्टी रमेश विश्वनाथ को 471370 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 3003 वोट था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम